How To Download Videos From Youtube : दोस्तों बहुत से लोग हर समय Youtube पर ढेरों Video देखते हैं, और बहुत से लोगों को कई Video पसंद भी आता है जिसे वह अपने Mobile में Download करके Social Media पर Story लगाना चाहते हैं या किसी को भेजना चाहते हैं।
लेकिन अधिकतर लोगों के पास यह जानकारी नहीं है जिसके चलते उनके मन में हमेशा एक सवाल आता है की Youtube Video Download Kaise Karen, ऐसा भी नहीं है कि Youtube में Download करने का Option नहीं मौजूद होता है।
How To Download Videos From Youtube?
कुछ Youtube Video में Download का Option दिया रहता है लेकिन समस्या यह है कि उसे आप सिर्फ Youtube Application में ही Save कर सकते हैं। Youtube की Application में Save होने के चलते लोग इसका पूरा उपयोग नहीं कर पाते हैं। वही Video का पूरा इस्तेमाल करने के लिए उसका Gallery में Save होना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपको भी Youtube Se Video Download Karna Hai तू नीचे दिए गए लिख को ध्यान से अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने Youtube से Video Download करने की प्रक्रिया और उसके लिए Apps की भी पूरी जानकारी दी है।
Youtube Video Download कैसे करें?
अगर आप Youtube Video Download करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए कुल तीन तरीके मौजूद है। सबसे पहला तरीका है कि Youtube Video के URL को बदल कर आप इसे Download कर सकते हैं, वही दूसरा तरीका को अपनाते हुए आप किसी थर्ड पार्टी Application के मदद से Download कर सकते हैं, और तीसरे तरीका का बात किया जाए तो Video Download करने वाली वेबसाइट के द्वारा आप अलग-अलग Video Download कर सकते हैं।
Video दुनिया का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध Video Sharing Platform है जिसके चलते क्रिएटर अपने Video का खास ख्याल रखते हैं और इसीलिए Youtube में किसी भी Video को डायरेक्टली Download नहीं किया जा सकता है। इसी वजह से हम आपको तीन तरीके बताने वाले हैं जिसके जरिए आप किसी भी Youtube Video को बेहद ही आसानी के साथ Download कर सकते हैं, तो लिए अब इन तरीके को विस्तार से जानते हैं कि कैसे इन तरीके को अपना कर Video Download कर सकते हैं।
Gallery में Youtube Video Download कैसे करें?
Youtube Video को Gallery में Download करने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मिलेंगे जिसकी सहायता लेकर आप कोई भी Video को अपने Gallery में Download कर सकते हैं। इंटरनेट पर मौजूद सबसे पॉपुलर एप्लीकेशंस में Vidmate, Snaptube, TubeMate और Videoder हैं।
साथ हीं इन Application को इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है, और सभी में Youtube Video Download करने का तरीका भी एक ही है। यहां पर हम आपको Vidmate App के द्वारा Video Download करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं, आप जिस भी Application के की मदद से Video Download करना चाहते हैं उनमें यह स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
- Application के द्वारा Youtube Video Download करने के लिए सबसे पहले आपको Vidmate App को अपने Mobile फोन में Download करना होगा।
- Download करने के लिए आप Google पर Vidmate App सर्च कर सकते हैं, इसके बाद सबसे ऊपर वाले लिंग पर क्लिक करके आपको Download APK के Option पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद OK बटन पर क्लिक करके Application को Download कर ले।
- Download होने के बाद आपको इस Application को अपने Mobile फोन में Install करना है।
- Install हो जाने के बाद आपको इसे अपने Mobile फोन में Open करना है।
- Open होने पर आपको स्टोरेज एक्सेस देने के लिए Allow बटन पर क्लिक करना होगा।
- Vidmate App पहले से Youtube से कनेक्ट रहता है इसलिए आप चाहे तो सीधे सर्च बटन पर जाकर Video का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं या फिर किसी URL को वहीं पर पेस्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके सामने वह Video खुलकर आ जाएगा और Video के बगल में ही Download का Option दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको Video का Resolution Select करना है और Download पर क्लिक करना है।
- इसके बाद वह Video आपके Mobile फोन में Download हो जाएगा।
Youtube Video Download करने के लिए बेस्ट Youtube Downloader Android ऐप।
मौजूद समय में बहुत सारे ऐसे Application मौजूद है जिसके द्वारा आप कोई भी Youtube Video को Download कर सकते हैं। यहां पर हमने आपको Youtube Video Download करने के लिए Android Application के नाम बताए हैं:-
- SnapTube
- TubeMate
- Videoder
- YTD Video Downloader (for PC)
- VideoHunter
- iTubeGo
Laptop में Youtube Video Download कैसे करें?
अगर आप किसी भी Youtube Video को अपने Computer या Laptop में Download करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको एक ऐसे Application के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा बेहद हीं आसानी के साथ कोई भी Video को अपने Computer या Laptop में Download कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस Application का नाम Videoder है।

आप इसे Google के मदद से अपने Computer या Laptop में Download कर सकते हैं, इसके बाद इसे Install कर ले। Install होने के बाद अगर कोई भी Video का URL आप जाकर इस Application में डालते हैं और उसे सर्च करते हैं तो आपके सामने वह Video आ जाएगा और इसके बाद आपको नीचे दिए गए Download के Option पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका Device में Video Download हो जाएगा।
URL बदल कर Youtube विडियो Download कैसे करें?
इस तरीका में आपको Youtube Video के URL में थोड़ा बदलाव करना होगा जिसके बाद आप अलग-अलग Resolution में इस Video को Download करके अपने Gallery में Save कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए तरीके को ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
- अब सबसे पहले अपने Mobile में Google Chrome या कोई Browser खोल ले।
- इसके बाद यूसी ब्राउजर में youtube.com पर जाएं।
- अब आपको जो Video Download करना है उसे पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके ऊपर दिए गए URL पर क्लिक करना है।
- अब ऊपर दिए गए URL के सामने इस इस लगाकर SS ऐड कर देना है।
- फिर नहीं URL Browser में Open कर लेना है।
- इसके बाद आपको Resolution Select करना है और उसे Video को Download करने के लिए Download बटन पर क्लिक करना है।
निष्कर्ष:
दुनिया में Youtube सबसे बड़ा Video Sharing Platform है जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोगों के द्वारा किया जाता है। बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो Youtube के Video को अपने Gallery में Save करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका तरीका नहीं पता होता है। ऐसे में अगर Youtube Video Download Kaise Karen के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आप को पसंद आया होगा और इससे अच्छी जानकारी भी मिली होगी, इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें।