Narnaul Court Clerk Recruitment 2024: 17 रिक्त पद, जानिए पात्रता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

Vipul kumar
6 Min Read
Narnaul Court Clerk Recruitment 2024
Join our WhatsApp Group Join Now

Narnaul Court Clerk Recruitment 2024,  Narnaul Court Clerk application ,  Narnaul Court Clerk Notification 2024,  Narnaul Court Clerk PDF  

नारनौल कोर्ट हरियाणा की तरफ से पूरे भारत में उम्मीदवारों लिए 17 रिक्त पदों पर भर्ती जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस Court Clerk जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 16 मई से लेकर 31 मई के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप भी जाना चाहते हैं कि इस Narnaul Court Clerk Recruitment Online आवेदन करें, जॉब के लिए पात्रता, सैलरी,  एप्लीकेशन फीस तो इन सभी की जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में बताई गई है ।

Narnaul Court Clerk Recruitment 2024

नारनौल कोर्ट हरियाणा की तरफ से 17 रिक्त पदों पर क्लर्क हेतु भर्ती जारी की गई है। जो भी इच्छुक व्यक्ति क्लर्क पद हेतु नारनौल कोर्ट में आवेदन करना चाहता है वह 31 मई से पहले पहले कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2024 से प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने वाले व्यक्ति को 6 महीने की ट्रेनिंग पर रखा जाएगा। जिसमें उसकी ₹25000 महीना दिया जाएगा।

उसके बाद उसका अपॉइंटमेंट रेगुलर किया जाएगा। टोटल 17 वैकेंसी में आठ जनरल ,एक फिजिकली हैंडिकैप्ड, दो एक्स सर्विसमैन ,तीन एससी, दो बैकवर्ड क्लास A और एक बैकवर्ड क्लास बी के लिए आरक्षित है।

 Narnaul Court Clerk Notification Highlights 

OrganizationNarnaul Court, District and Sessions Judge
RecruitmentNarnaul Court Clerk Recruitment 2024
PostClerk
Vacancies17
Application Form Start Date9 May 2024
Application Form End Date31 May 2024
Application ModeOffline
Notification PDFClick Here
Official Websitenarnaul.dcourts.gov.in

Narnaul Court Clerk Recruitment जरूरी दस्तावेज

अगर आप इस Narnaul Court Clerk के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • डिग्री
  • पैन कार्ड

Narnaul Court Clerk Recruitment शैक्षणिक योग्यता

  • आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्ट साइड तथा साइंस साइड से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
  • कैंडिडेट के कक्षा दसवीं में हिंदी सब्जेक्ट में पास होना अनिवार्य है।

Narnaul Court Clerk Vacancy आयु सीमा

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से काम नही होनी चाहिए।
  • आवेदक 1 जनवरी 2024 को 42 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा स्टेट गवर्नमेंट के अनुसार आयु सीमा में कुछ सुधार किया जा सकता है ।

Narnaul Court Clerk Vacancy Fees एप्लीकेशन फीस

Narnaul Court Clerk Recruitment 2024 हेतु आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है इस जॉब के लिए आवेदन करना पूर्णतया फ्री है।

Narnaul Court Clerk Job सिलेक्शन प्रोसेस

यह परीक्षा मुख्यतः 4 प्रोसेस में निर्धारित की जाएगी

  • जिसमें सबसे पहले आपको रिटर्न एग्जामिनेशन देना होगा इसमें आपसे दो सब्जेक्ट से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
  • इसके बाद आपको कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना होगा जब आप इस टेस्ट को पास कर लेते हैं।
  • इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाएगी।
  • अगर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाइड किए जाते हैं इसके बाद आपको आखिरी चरण मेडिकल एग्जाम देना होगा
  • अगर आप चारों चरणों को पास कर लेते हैं इसके बाद आप इस जॉब के लिए पास हो जाते हैं.

Narnaul Court Clerk Recruitment 2024 एग्जाम पैटर्न

एग्जाम पैटर्न की बात की जाए तो आपसे इस परीक्षा में दो सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिसमें पहले इंग्लिश कंप्रिहेंसिव जो 50 नंबर का होगा इसमें आपको 33% मार्क्स लाने होंगे और दूसरा जनरल नॉलेज जो भी 50 नंबर का होगा इसमें उतरन होने के लिए आपको 33% मार्क्स लाने होंगे अगर आप इन दोनों सब्जेक्ट में पास हो जाते हैं तो आपको आगे के प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

Narnaul Court Clerk Recruitment 2024 आवेदन कैसे करें

नारनौल हाई कोर्ट की तरफ से जारी की नोटिफिकेशन के अनुसार हम आपको क्लर्क हेतु आवेदन प्रक्रिया बता रहे हैं जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • Step 1: सबसे पहले आपको कोर्ट की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन पीडीएफ का प्रिंट निकालना है।
  • Step 2: अब आपको इस पीडीएफ में दिए गए सभी जानकारी जैसे कि आपकी पर्सनल डिटेल एजुकेशनल डिटेल आदि को भर देना है।
  • Step 3: इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे कि आपका फोटोस डॉक्यूमेंट आदि को इससे जोड़ना है।
  • Step 4: सभी दस्तावेजों को फॉर्म से जोड़ने के बाद आपको सेल्फ एड्रेस पोस्टल स्टैंप लगाना है।
Narnaul Court Clerk Notification PDF
  • Step 5: अब आपको इस लिफाफे को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज को भेजना है। आप इस प्रक्रिया को स्पीड पोस्ट के जरिए कर सकते है।
  • Step 6: District Court and Sessions Judge एड्रेस
    • Office of the District Court and Sessions Judge,
    • Judicial Court Complex\Narnaul 123001
    • District-Mahendragarh,Haryana
    • contact number. 01282251222/7015994002
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.