Karnataka 2nd PUC Result 2024,KSEAB 2nd PUC Result Date,Karnataka PUC 2 Results 2024, ,KSEAB PUC 2 Result Link
कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड एसेसमेंट बोर्ड की तरफ से 21 मई 2024 को कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। काफी लंबे समय से स्टूडेंट इंतजार कर रहे थे लेकिन आज उनका इंतजार खत्म हो चुका है। Karnataka board ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट को डाउनलोड करने की लिंक को लाइव कर दिया गया है। स्टूडेंट आसानी से Karnataka 2nd PUC Result 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं।
Karnataka 2nd PUC Result 2024 डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया, स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें, टॉपर लिस्ट, पासिंग मार्क्स आदि की जानकारी नीचे आसन भाषा में बताई गई है।
Karnataka 2nd PUC Result 2024 Announced
इस साल 1 मार्च 2024 से लेकर 22 मार्च 2024 तक कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन एक्जाम हुए थे। जिसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थे। वह सभी अपने रिजल्ट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि Karnataka 2nd PUC Result लाइव कर दिया है। सभी स्टूडेंट अपनी डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर को डालकर अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं आईए जानते हैं रिजल्ट का डाउनलोड करने की प्रक्रिया।
KSEAB 2nd PUC Result पर मौजूद जानकारी
जब आप अपना रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं तो आपके रिजल्ट पर कर नीचे दिए गई निम्न जानकारी मौजूद होती है।
- स्टूडेंट का नाम
- रोल नंबर
- स्टूडेंट की क्लास
- बोर्ड का नाम
- सब्जेक्ट वाइज नंबर
- टोटल नंबर
- क्वालिफिकेशन स्टेटस
- एग्रीगेट मार्क्स
- इंटरनल प्रैक्टिकल मार्क्स
- पासिंग मार्क्स
- डिवीजन
- आदि
Karnataka 2nd PUC Result 2024 कैसे डाउनलोड करें
Karnataka 2nd PUC Result चेक करना काफी ज्यादा आसान है बोर्ड ने रिजल्ट को चेक करने के लिए तीन तरीके प्रदान किए हैं जिसमें सबसे पहले वेबसाइट, दूसरा एसएमएस और तीसरा डिजिलॉकर है आइए टीमों तरीको को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
1. वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट को कैसे चेक करें
- वेबसाइट के माध्यम से Karnataka 2nd PUC Result 2024 Check करने के लिए सबसे पहले आपको कर्नाटक बोर्ड की वेबसाइट karresults.nic.in को विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपको होम पेज पर Karnataka 2nd PUC Result का लिंक दिख जाएगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जहां पर आपको अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ को डालकर लॉगिन हो जाना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आप अपने रिजल्ट कार्ड को देख सकते हैं।
- अगर आपके सामने आपका ही रिजल्ट कार्ड खुला है तो अब आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं या इसकी प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
2. SMS के माध्यम से रिजल्ट को कैसे देखें
- अगर आप एसएमएस के माध्यम से Karnataka 2nd PUC Result 2024 को देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एसएमएस ऐप को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको नीचे देंगे फॉर्मेट में एसएमएस को टाइप करना है ।
- KAR12 <Your registration number>
- और अब इस एसएमएस को आपको नंबर 56263 पर भेज देना है।
- जब आप एसएमएस इस नंबर पर भेज देते हैं तो आपको कुछ समय इंतजार करना है जिसके बाद आपके नंबर पर एसएमएस के माध्यम से स्कोर कार्ड तथा रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी भेज दी जाएगी।
3. डिजिलॉकर के माध्यम से रिजल्ट को कैसे चेक करें
- अगर आप डिजिलॉकर से अपने Karnataka 2nd PUC Result 2024 को चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डिजिलॉकर ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करना होगा।
- उसके बाद आपको डिजिलॉकर एप पर अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार पर नंबर डालना है।
- जब आप अपने अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद आपको डिजिलॉकर ऐप ने लॉगिन हो जाना है।
- लॉगिन हो जाने के बाद आपको सर्च बार में एजुकेशन की कैटेगरी में जाना है और वहां पर सर्च करना है Karnataka 2nd PUC Result 2024
- यह सर्च करते ही आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होकर आती है। उसमें आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ को डालना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने Karnataka 2nd PUC Score card 2024 ओपन होकर आ जाता है।
Karnataka PUC 2 Result 2024 स्टैटिसटिक्स
इस साल कर्नाटका सेकंड सप्लीमेंट्री रिजल्ट में 145942 स्टूडेंट बैठे थे जिसमें से 52505 स्टूडेंट ने इस एग्जाम को पास किया है। इस साल एग्जाम में 84632 लड़कों ने एग्जाम दिया था वही 64310 लड़कियों ने एग्जाम दिया था। एग्जाम के प्रतिशत की बात की जाए तो 35.25 प्रतिशत स्टूडेंट ने इस बार एग्जाम को पास किया है।
- TNPSC CTS Recruitment 2024: 118 रिक्त पद, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- HPSC Assistant Director Recruitment 2024: 98 पदों पर निकली भर्तियां
इस बार लडको की तुलना में लड़कियों ने ज्यादा अच्छा स्कोर किया है 40.44 प्रतिशत गर्ल्स पास हुई है वही 31.33% लड़के पास हुए है। साइंस साइड से 56% बच्चे पास हुए हैं, कॉमर्स साइड से 22% वही आर्ट साइड से 22.24% बच्चों ने इस परीक्षा को पास किया है।