How To Create Web Stories : Internet एक ऐसा साधन है जिससे की लोग घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। हालाँकि जिस प्रकार Offline की अपनी एक दुनिया है उसी प्रकार से Online की भी अपनी एक दुनिया है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Web Stories को बनाने के बारे में जानकारी देंगे।
यह काम को सिख कर हर दिन 10 डॉलर से लेकर 50 डॉलर तक कमा सकते हैं तो आइये इस लेख में जानते हैं कैसे आप Web Stories का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम लोग यह जान लेते हैं की Web Stories क्या होता है।
Web Stories क्या होता है? How To Create Web Stories?
Web Stories एक ऐसा Feature है जिसमें Slides, Animation, Text, Images के माध्यम से Information और Content को Share की जाती है। आइये हम आपको कुछ Webstory के Image दिखाते हैं।
ऊपर इस Image मे दिखाया गया एक Web Stories का उदहारण है। जिसमें आप 10 से लेकर 50 Slides तक बना सकते हैं। और इसमें Images, Text, Videos, Audio इत्यादि के माध्यम से Content को Share कर सकते हैं।
Web Stories बनाने के क्या फायदे है?
Web Stories बनाने के कई फायदे है, जिसमें से पहला सबसे बड़ा फायदा यह है की आप Web Stories के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, दूसरा फायदा यह है की आप अपने Website पर इस Features का इस्तेमाल कर के बहुत ज्यादा Traffic ला सकते हैं। तीसरा फायदा यह है की आप Web Stories का इस्तेमाल करके अपने Business या Service को बहुत तेजी से Promote कर सकते हैं।
तो अगर एक Tool से किसी User को इतना सारा फायदा मिल सकता है तो ऐसे में आपको इस Tool का इस्तेमाल जरूर से करना चाहिए। तो आइये सबसे पहले हम लोग यह जान लेते हैं की Web Stories कैसे बनायी जाती है और उसके बाद हम यह जानेंगे की Web Stories बना कर पैसे कैसे कमाए।
Web Stories कैसे बनाई जाती है?
Web Stories दो तरीके से बनाई जाती है, पहला है Make Stories के द्वारा और दूसरा है Google Web Stories Plugin के द्वारा। इसमें कोई शक नहीं है की एक Professional और Advanced Level की Web Stories – Make Stories Plugin से बनती है।
परन्तु Make Stories Plugin एक Paid Platform है और User को Make Stories Platform का इस्तेमाल करने के लिए पैसे Paid करने होंगे। ऐसे में आप चाहे तो कर सकते हैं, पर अगर आप Beginner है तो आप Google Web Stories Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसलिए आइये हम Free में Web Stories को बनाने के बारे में जानते हैं। तो सबसे पहले आपको बता दें की आपके पास एक Domain और एक Hosting होनी चाहिए, जिसमे WordPress Installed होना चाहिए। दूसरी Important बात की आपके WordPress में Web Stories Plugin भी Installed होना चाहिए।
तो आइये हम एक – एक Step के द्वारा जानते हैं की WordPress में Web Stories कैसे बनाये।
सबसे पहले आपको बता दे की आप Web Stories केवल Computer में ही अच्छे से बना सकते हैं। या फिर आपके आपस Tablet है तो आप Tablet में ही Web Stories को बना सकते हैं।
तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने Web Browser में WordPress Dashboard को Open कर लीजिए।
उसके बाद आप निचे Scroll करके Plugin Option पर Click कर दीजिये।
Plugin के Option पर Click करने के बाद आप Add New Plugin के Option पर Click कर दीजिये।
Add New Plugin के Option पर Click करने के बाद आपको Plugin Search करने का Option आएगा।
यहां पर आप Web Stories Plugin को Search कर लीजिए।
Search करने के बाद आप Install Now के Option पर Click कर दीजिये। उसके बाद Plugin Install होने में थोड़ा वक़्त लेगा।
जैसे ही Plugin Install हो जायेगा, आपको फिर Activate के Option पर Click करके Plugin को Activate कर लेना है।
जैसे ही आपका Plugin Activate हो जाएगा तो आपको Active का Option Show करेगा।
उसके बाद आप Left Sidebar में Stories के Option पर Click कर दीजिये।
उसके बाद आप Create New Story के Option पर Click करके Web Stories बनाना Start कर सकते हैं।
जैसे ही आप Create New Story के Option पर Click कीजियेगा, आपको अब तरह – तरह के Story बनाने का Feature आ जायेगा। आप ये सभी Setting को एक – एक करके इस्तेमाल करना जान लीजिये।
आपको सभी Option पर Click करना है और सभी Option के बारे में समझना है। जैसे की Insert Tab में आप Images, Text, Shape इत्यादि को Add कर सकते हैं।
साथ है आप चाहे तो Video, Manual Image या फिर Text को भी Upload कर सकते हैं। वही Style Tab में आप Animation Add कर सकते हैं और Text तथा Font को बहुत अच्छे से Decorate कर सकते हैं जिससे आप अपने Web Stories को बहुत ही ज्यादा Attractive और Professional बना सकते हैं।
साथ ही आप Document Section में Web Story का URL., Feature Image, Description और Title को Add कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं की Web Story से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Web Stories से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप हर दिन 10 अच्छे – अच्छे Web Story को बनाइयेगा और हर दिन 10 Article Upload कीजियेगा तो आपके Blog पर Discover Feed से Traffic आने लगेंगे। जब आपके Blog पर Traffic आने लगेंगे तो आपके Website पर Monetization Enable हो जायेगा।
और फिर आप अपने Blog पर Ads के जरिये हर दिन 10 डॉलर से लेकर 20 डॉलर कमा सकते हैं। यह तरीका मैंने खुद आजमाया है और मैं खुद हर दिन 5 डॉलर से लेकर 10 डॉलर हर दिन कमाता था। तो आप भी Web Story से हर दीन पैसे कमा सकते हैं।
बहुत से लोग तो Web Story से एक – एक दिन का $500 से लेकर $1000 तक कमाते हैं। यह सपने की तरह लगता है लेकिन यह सच है। ऐसे में अगर आप भी Internet से पैसे कमाना चाहते हैं तो Web Story का इस्तेमाल करना जरूर सीखिए।
निष्कर्ष :
दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आपको Web Stories क्या होता है, Web Stories को बंनाने के क्या फायदे होते हैं, Web Stories से पैसे कैसे कमाए इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया है। अगर आपको भी Web Stories से पैसे कमाने है और इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप हम Comment कर के जरूर बताये, हम आपकी मदद जरूर करेंगे। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें।
- Students Paisa kaise Kamaye: स्टूडेंट अब 2024 में इस तरीके से कमायें पैसे, जाने पूरी जानकारी
- Web Stories – HT Visual Stories for Web and Mobile