Work From Home Jobs For Housewives : घरेलू औरतें अब महीने के कमायें ₹12000 से ₹16000 रूपए, जानें क्या हैं यह जॉब

Robin Hood
8 Min Read
Work From Home Jobs For Housewives
Join our WhatsApp Group Join Now

Work From Home Jobs For Housewives : वर्तमान समय में बदलती दुनिया के साथ घर पर रहकर भी काम करने के बहुत सारे अवसर मिल रहे हैं। वैसे महिलाएं जो कि घर पर रहती है, वह घर के काम के साथ-साथ कुछ कमाई भी कर सकती है। घर पर रहकर अगर आप भी अच्छा खासा कमाई करना चाहते हैं, तो मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे आसन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप घर बैठे करके महीने के 12000 से लेकर 16000 रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। Work From Home Jobs For Housewives

यह भी पढ़े 

Work From Home Jobs For Housewives
Work From Home Jobs For Housewives

Work From Home Jobs For Housewives

वर्क फ्रॉम होम जॉब के तहत ऐसे काम होते हैं जो कि आप घर से ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपके पास एक लैपटॉप, स्मार्टफोन और इंटरकनेक्शन होना चाहिए। इसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आसानी से कम कर सकते हैं। इस वर्क फ्रॉम होम जॉब में आप घर के कामकाज के साथ-साथ अपना समय मैनेज करके इनकम को भी बढ़ा सकते हैं। Work From Home Jobs For Housewives

1. ऑनलाइन टाइपिंग जॉब

वैसी महिलाएं जिनके टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी है, वह ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें आप डाटा एंट्री, डॉक्यूमेंट टाइपिंग और फॉर्म फीलिंग जैसे काम को कर सकती है। इसके लिए आपके पास बेसिक कंप्यूटर नॉलेज और एक लैपटॉप का होना अनिवार्य है। इस काम को करके आप प्रति महीने 12000 से लेकर ₹15000 तक की कमाई कर सकती है।

2. घर बैठे पैकिंग का काम

अगर आप मैन्युअल वर्क करने में माहिर है तो आप पैकिंग का काम करने का ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। इसके तहत कई सारी कंपनियां आपके पैकिंग के लिए प्रोडक्ट भेजते हैं, जिसके लिए आपको इस प्रोडक्ट को पैक करके वापस कंपनी को भेजना होता है। इसमें ज्यादा स्किल की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपके घर बैठे खाली समय में इस काम को करना होता है। इस काम को करके आप 10000 से लेकर 16000 रुपए प्रति महीने कमा सकती है। इसके अतिरिक्त आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप तो कितने प्रोडक्ट को पैक करते हैं। Work From Home Jobs For Housewives

3. सिलाई का काम

वर्तमान समय में सिलाई एक ऐसा काम है, जिसे अधिकांश घरेलू महिला अच्छे से करना जानती है। अगर आपके पास भी कपड़े सिलने या डिजाइनिंग का शौक है, तो आप इस काम को आसानी से कर सकती है। इस काम को करके अब 12000 से लेकर 18000 रुपए तक के कमाई आसानी से कर सकती है। आप स्थानीय ग्राहकों के लिए कपड़े सिल सकती है या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी अपने काम को प्रमोट करके अच्छा खासा इनकम कमा सकती है।

4. Freelancing Work

वैसे महिलाएं जिनके पास अच्छी खासी स्किल है वह फ्रीलांसिंग का काम कर सकती है।। इसके तहत आप कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिं और डिजिटल मार्केट जैसे वर्क को कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग की काम करके आप सभी महिलाएं महीने के 16000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई कर सकती है। यह आपकी स्किल और काम की मात्रा पर निर्भर करता है।

5. Customer Service Representative Job Work

कई सारी कंपनियां ऐसी है जो कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव को हायर करती है। जो घर बैठे कॉल और छत के माध्यम से कस्टमर के सभी समस्याओं का समाधान करते हैं। इसमें आपको कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग दिया जाता है। इस काम को करके आप महीने के 14000 से ₹20000 कमा सकते हैं। यह जॉब उन सभी महिलाओं के लिए काफी अच्छा होता है जो की कम्युनिकेशन में अच्छी जानकारी रखती है और ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करने में रुचि भी रखती है। Work From Home Jobs For Housewives

6. घर से बनाया प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना

अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को घर बैठे बनाना चाहते हैं, तो आप इन सभी प्रोडक्ट को बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भेज सकती है। आज के समय में अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म का आप उपयोग भी करके अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और क्वांटिटी के हिसाब से बेच सकती है। अच्छी मार्केटिंग और सही रणनीति होने के कारण आप इस काम से हर महीने 15000 से लेकर ₹25000 तक की कमाई कर सकती है।

7. अपनी पसंद की टॉपिक पर यूट्यूब स्टार्ट करना

वर्तमान समय में यूट्यूब भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। जहां पर आप अपने हुनर और शॉप को दुनिया के सामने रख सकती है। यहां आप कुकिंग,फिटनेस या किसी अन्य टॉपिक जो आपको पसंद है, आप उस पर वीडियो बनाकर चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकती है। शुरुआती दौर में आप 10000 से लेकर ₹20000 कमा सकते हैं। Work From Home Jobs For Housewives

8. सबटाइटल लिखने का काम

अगर आपकी इंग्लिश या अन्य किसी भाषा में अच्छी पकड़ है, तो आप वीडियो के लिए सब टाइटल लिखने का काम कर सकते हैं। इसमें आपको फिल्म, शॉर्ट फिल्म या डाक्यूमेंट्री के लिए सबटाइटल लिखना होता है। यह काम काफी आसान होता है। बस इसके लिए आपके पास केवल बेसिक लैंग्वेज स्किल्स होनी चाहिए। इस काम को करके आप महीने के 10000 से लेकर ₹15000 तक की कमाई आसानी से कर सकती है।

सारांश

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Work From Home Jobs For Housewives पसंद आई होगी । अगर आपको मेरी यह जानकारी Work From Home Jobs For Housewives पसंद आई हैं तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके ।

धन्यवाद !!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.