SSC GD Constable Salary : कांस्टेबल के पद पर कितनी मिलती है वेतन, जाने सैलरी स्ट्रक्चर और अन्य भत्ते विस्तार से

Robin Hood
6 Min Read
SSC GD Constable Salary
Join our WhatsApp Group Join Now

SSC GD Constable Salary :  कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जीडी कांस्टेबल की परीक्षा भारत में सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में से एक है। इस पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान और अन्य भत्ते दिए जाते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल के वेतन तथा अन्य लाभों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

वैसे अभ्यर्थी जो की एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर अपना आवेदन किए हैं या फिर इन पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। SSC GD Constable Salary

यह भी पढ़े 

SSC GD Constable Salary
SSC GD Constable Salary

SSC GD Salary Per Month

नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी युवाओं तथा अभ्यर्थियों को एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए हार्दिक स्वागत करते हैं। आप सभी अभ्यर्थियों को मैं एसएससी जीडी की नौकरी करने वाले छात्रों को सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी बताने जा रहे हैं।

आपको बता दूं कि एसएससी जीडी कांस्टेबल के वेतन में समय-समय पर वृद्धि किया जाता है। यह वृद्धि महंगाई भत्ते के रूप में हो सकती है। अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो आपको कांस्टेबल के पद के लिए जो भी वेतन मिलता है उसके बारे में सभी जानकारी बताने जा रहे हैं। इसके लिए नीचे दिए गए पोस्ट को विस्तार से पढ़ना होगा।

SSC Constable GD Salary 

एसएससी जीडी कांस्टेबल में शामिल अभ्यर्थियों को सैलरी और कांस्टेबल के पद के लिए वेतन स्तर- 1 (18000 रुपए से लेकर 56900) तथा अन्य सभी पदों के लिए वेतन लेवल 3 के अनुसार 21700 से लेकर 6900 दिए जाते हैं। इसके साथ ही वेतनमान में मूल वेतन महंगाई भत्ता, हाउस रेंट और अन्य भत्ते इसमें शामिल किए जाते हैं। इस वेतनमान के आधार पर एसएससी जीडी कांस्टेबल का शुरुआती वेतन लगभग 25500 प्रति महीने होते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें विभिन्न भत्ते को भी शामिल किया जाता है जो की कुल वेतन के लेवल को बढ़ा देता है।

SSC GD Constable Salary Per Months (Force Wise)

Force Salary (Per Months)
BSF Pay Level – 3 (₹21,700/- to ₹ 69,100/-)
CISF Pay Level – 3 (₹21,700/- to ₹ 69,100/-)
CRPF Pay Level – 3 (₹21,700/- to ₹ 69,100/-)
SSB Pay Level – 3 (₹21,700/- to ₹ 69,100/-)
ITBP Pay Level – 3 (₹21,700/- to ₹ 69,100/-)
AR Pay Level – 3 (₹21,700/- to ₹ 69,100/-)
SSF Pay Level – 3 (₹21,700/- to ₹ 69,100/-)
NCB Pay Level -1 (Rs 18,000 to 56,900)

SSC Constable Salary and Allowances

एसएससी जीडी कांस्टेबल में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के अतिरिक्त विभिन्न भत्ते का लाभ दिया जाता है जो कि इस प्रकार से है-

  • घर किराया भत्ता (HRA)
  • महंगाई भत्ता (DA)
  • परिवहन भत्ता (TA)
  • चिकित्सा भत्ता
  • अन्य भत्ते: इनमें राशन भत्ता, दूरस्थ सेवा भत्ता आदि

SSC GD Constable Salary Structure And Allowances

Earnings Amount
Basic Pay ₹21,700/
House Rent Allowance (HR) ₹2,538
Dearness Allowance (DA) ₹434
Transport Allowances (TA) ₹1, 224
Total Earnings ₹25,896
Deduction- CGHS, CGEGIS, Pension ₹125 + ₹30 + ₹2214= ₹2369
Net Earnings ₹23,527

SSC GD Constable Salary Other Benefits

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल अभ्यर्थियों को अन्य तरह के लाभ भी दिए जाते हैं। इनमें से शामिल लाभ इस प्रकार से है-

  • पेंशन योजना (Pension Scheme) : सरकारी नौकरी होने के कारण एसएससी जीडी कांस्टेबल को पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है।
  • ईपीएफ (EPF):  इसके अतिरिक्त उन्हें कर्मचारी भविष्य निधि का भी लाभ मिलता है।
  • ग्रैच्युटी (Gratuity):  सेवा के बाद ग्रैच्युटी का लाभ छात्रों को दिया जाता है।
  • छुट्टियां (Holidays):  विभिन्न प्रकार की छुट्टियों का लाभ भी दिया जाता है।
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी SSC GD Constable Salary पसंद आई होगी । अगर आपको मेरी यह जानकारी SSC GD Constable Salary पसंद आई हैं तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके ।

धन्यवाद !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.