RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 : Grade 2 परिणाम जारी, @rsmssb.rajasthan.gov.in डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

Vipul kumar
6 Min Read
RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 
Join our WhatsApp Group Join Now

RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Result, RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 , RSMSSB Result 2024

क्या आप भी एक छात्र हैं? और क्या आपने भी इस साल यानी की 2024 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की गई छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 की परीक्षा में भाग लिया था? अगर हां, तो बता दें कि RSMSSB ने अपने इस परीक्षा के परिणाम को अपने आधिकारिक वेबसाइट में जारी करके मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना छात्रों की लिस्ट जारी कर दी है। 

वह छात्र जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह RSMSSB के ऑफिशल वेबसाइट में जाकर अपने परिणाम को देख सकते। रही बात अपना RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 डाउनलोड करने के प्रक्रिया की, तो उसकी पूरी जानकारी हम आपको आज के आर्टिकल में बताने वाले हैं।

RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 

 बात करे RSMSSB यानी की राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड की। तो बता दे की कुछ महीनों पहले ही इसने अपने विभाग में छात्रावास अधीक्षक के 335 रिक्त पदों में भर्ती की  अधिसूचना जारी की थी। जिसके तहत ऐसे कई सारे उम्मीदवार थे जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन करके लिखित परीक्षा में भाग लिया था। 

वही बीते कल यानी की 31 मई 2024 को RSMSSB ने अपने इस भर्ती हेतु परीक्षा के परिणाम को भी अपने ऑफिशियल वेबसाइट में जारी कर दिया है। जिसमें की 15 गुना छात्रों को मेन एग्जाम के लिए चयन किया जा चुका है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह ऑफिशल वेबसाइट में जाकर RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 देखकर पता कर सकते है की मुख्य परीक्षा हेतु उनका चयन हुआ है या नही।

RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 Highlights

OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
PostSuperintendent Grade-II
Vacancies335
RSMSSB 15 Guna Result Date31 May 2024
RSMSSB Result StatusDeclared
RSMSSB Helpline Number0141 2722520
RSMSSB Helpline Emailitcell.rsmssb@rajasthan.gov.in
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Hostel Superintendent Grade 2 Dates

इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मई 2024 से शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि 17 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी। वही अब 31 मई 2024 को इस परीक्षा के मेन एग्जाम के कैंडिडेट की लिस्ट जारी होने के बाद, 28 जुलाई 2024 को मुख्य परीक्षा को विभाग के द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसमे की सिर्फ वही छात्र शामिल हो पाएंगे जिनका की कैंडिडेट्स के लिस्ट में नाम होगा।

SNEventतिथि
1आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत17 मई 2024
2आवेदन की अंतिम तिथि17 मार्च 2024
3मुख्य परीक्षा के कैंडिडेट की लिस्ट जारी31 मई 2024
4मुख्य परीक्षा की तिथि28 जुलाई 2024

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप अपने RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 की जांच करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताई गई जरूरी जानकारी तथा दस्तावेज होनी चाहिए

  • कैंडिडेट का रोल नंबर 
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • डेट ऑफ बर्थ 
  • पासवर्ड

RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 इस तरह देखे रिजल्ट

अगर आप होटल सुपरिंटेंडेंट ग्रेट 2 रिजल्ट की जांच करना चाहते हैं तो नीचे इसकी प्रक्रिया बताई गई है।

  • अपना RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Result देखने और RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 Download करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को RSMSSB के ऑफिसियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे, आपको वेबसाइट या होम पेज पर ही छात्रावास
  • अधीक्षक ग्रेड 2 के लिए मुख्य परीक्षा हेतु चयनित किए गए उम्मीदवारों की सूची का लिंक देखने को मिल जाएगा। आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने 15 गुना छात्रों की शार्ट लिस्ट ओपन हो जाएगी  जिसे कि आप पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव करके रख सकते हैं।

RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 में नाम कैसे देखें

दोस्तों अगर बात करें RSMSSB के छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 के परिणाम को जांचने की। तो बता दें कि जब आप मुख्य परीक्षा हेतु चयन किए गए उम्मीदवारों के सूची को डाउनलोड करेंगे। तो उसमें आपको उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर देखने को मिलेंगे, जिन्हें की मुख्य परीक्षा के लिए चयन कर लिया गया है इस लिस्ट में आप अपना रोल नंबर खोजकर यह पता कर सकते हैं, कि आपको मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया गया है या नहीं।

RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 में उपलब्ध जानकारी

जब आप RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024 डाउनलोड कर लेते हैं तो उसे पर कुछ डिटेल्स उपलब्ध होती है जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है आपको इन सभी डिटेल्स को अच्छे से देखना चाहिए अगर इनमें कोई भी जानकारी गलत है आपकी नहीं है तो आपको तुरंत नीचे बताइए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए

  • कैंडिडेट का नाम 
  • कैंडिडेट की माता का नाम 
  • पिता का नाम 
  • रजिस्ट्रेशन नंबर 
  • रोल नंबर
  • डेट ऑफ़ बर्थ
  • रिजल्ट का स्टेटस
  • सब्जेक्ट में नंबर
  • ग्रेट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.