KEAM Admit Card 2024 हुआ जारी: डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें अपना KEAM CEE Admit Card, Exam Pattern

Vipul kumar
7 Min Read
KEAM Admit Card 2024 Out
Join our WhatsApp Group Join Now

KEAM Admit Card 2024,KEAM Hall Ticket 2024, KEAM CEE Exam Admit Card, KEAM CEE Exam Pattern, KEAM CEE Marking Scheme

KEAM की तरफ से कराए जा रहे हैं कमिश्नर एंट्रेंस एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो भी विद्यार्थी इस साल एग्जाम दे रहे हैं उन्हें अपना एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड करने लेना चाहिए. एडमिट कार्ड के साथ-साथ बोर्ड की तरफ से मार्किंग स्कीम , जरूरी इंस्ट्रक्शन, Exam pattern तथा अन्य कहीं जानकारी प्रोवाइड की गई है जिसकी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में बताई गई है।

आईए जानते हैं आप अपने KEAM Admit Card 2024 एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, KEAM CEE Exam का पैटर्न क्या होगा और साथ ही मार्किंग स्कीम क्या होगी।

KEAM Admit Card 2024 Out

केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर एंड मेडिकल एग्जामिनेशन की तरफ से कमिश्नर एंट्रेंस एग्जामिनेशन हेतु एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है इस साल एग्जाम दो शिफ्ट में कराया जाएगा। जिसमें पहले शिफ्ट 9:00 बजे तथा दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे निर्धारित की जाएगी।

इंजीनियरिंग के छात्रों का एग्जाम 5 जून से लेकर 9 जून तक तथा फार्मेसी के छात्रों के लिए एग्जाम 9 जून को निर्धारित किया गया है। KEAM Exam 2024 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। सरकार ने सभी छात्रों के लिए KEAM Admit Card 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है जिसकी स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है।

KEAM Admit Card 2024 Highlights

OrganizationKEAM-Kerala Engineering Architecture and Medical exam
Exam NameKEAM CEE Exam- Commissioner of Entrance Exams
Exam LevelState
KEAM Admit Card 2024 Release Date21 May 2024
Admit Card Download ModeOnline
KEAM Exam Date Pharmacy6 June 2024
KEAM Exam Date Engineering5 June to 9 June 2024
KEAM Admit Card Official Websitecee.kerala.gov.in

KEAM Admit Card 2024 Download कैसे करें

अगर आपके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले Kerala CEE की आधिकारिक वेबसाइट https://cee.kerala.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर KEAM 2024 का एक लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है।
  • जब आप लॉगिन हो जाते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जहा आप KEAM Hall Ticket 2024 या KEAM Hall Admit card 2024 को देख पाएंगे।
  • और इस तरह से आपके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हो जाती है।

KEAM Admit Card 2024 पर मौजूद जानकारी

एडमिट कार्ड पर बहुत सी इंपॉर्टेंट जानकारी मौजूद होती है। जो कि कैंडिडेट को पता होनी चाहिए। नीचे कुछ जानकारी बताई गई है जो कि आपके एडमिट कार्ड पर मौजूद होती है। अगर इनमें से कोई भी जानकारी अधूरी है तो आपको तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए।

  • स्टूडेंट का नाम
  • एग्जाम का नाम 
  • रोल नंबर 
  • माता का नाम 
  • पिता का नाम 
  • एड्रेस
  • एप्लीकेशन नंबर 
  • एग्जाम शिफ्ट 
  • एक्जाम का समय और दिनांक 
  • एग्जाम सेंटर
  •  एग्जाम हेतु इंस्ट्रक्शन 
  • आदि

KEAM CEE Exam Important Dates

इस साल हो रहे KEAM एग्जाम से जुड़ी सभी इंर्पोटेंट डेट्स आपको पता होनी चाहिए जैसा कि आपको पता ही है कि KEAM Pharmacy exam 2024 पहले ही पोस्टपोन किया जा चुका था। इसके बाद में बोर्ड की तरफ से नई तिथियां घोषित की गई है जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।

  • KEAM Admit Card 2024 Date: 21 May 2024
  • KEAM Exam Date Pharmacy Student: 6 June 2024
  • KEAM Exam Date Engineering Student: 5 June 2024 to 9 June 2024
  • KEAM CEE Exam Result Date: Notify Soon

KEAM 2024 एग्जाम पैटर्न

इस साल के KEAM की तरफ से कंडक्ट किया जा रहे एग्जाम पैटर्न के बारे में सभी विद्यार्थी को पता होना चाहिए। ये आपको एक्जाम में अच्छा स्कोर करने में मदद करता है। आपको बता दें कि यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा, जिसमें इस साल एक ही पेपर को कराया जाएगा पिछले साल की माने तो अब तक दो पेपर कराए जाते थे लेकिन बोर्ड की तरफ से इस बार एक ही पेपर को निर्धारित किया गया है। 

जिसमें 150 क्वेश्चन होंगे, 75 क्वेश्चन गणित, 75 क्वेश्चन फिजिक्स के होंगे और 30 क्वेश्चन केमिस्ट्री के। कैंडिडेट को हर एक क्वेश्चन को करना अनिवार्य है जिसके लिए 180 मिनट निर्धारित किए गए हैं। जो कैंडिडेट बी फार्मा से संबंधित है उन्हें 45 क्वेश्चन फिजिक्स के, 30 क्वेश्चन केमिस्ट्री के करने होंगे इसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है।

KEAM Exam 2024 मार्किंग स्कीम

जैसा कि आपको पता है कि इंजीनियरिंग के छात्रों का पेपर 600 नंबर का होता है वही फार्मेसी के छात्रों का नंबर एग्जाम 400 नंबर का कराया जाता है। अगर मार्किंग स्कीम की बात की जाए तो एक क्वेश्चन सही करने पर कैंडिडेट को चार नंबर दिया जाते हैं वहीं अगर आपका एक क्वेश्चन गलत हो जाता है तो उसे एक नंबर काट लिया जाता है। अगर आप कोई भी क्वेश्चन छोड़ देते हैं तो उसके आपके नंबर नही मिलते हैं और ना ही उसकी नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.