AP RGUKT IIIT Notification 2024: BTech Admission Apply Online, Form Fee, Last Date, पूरी जानकारी

Vipul kumar
7 Min Read
AP RGUKT IIIT Notification 2024
Join our WhatsApp Group Join Now

AP RGUKT IIIT Notification 2024, AP RGUKT IIIT Admission 2024, AP RGUKT IIIT Notification Form, AP RGUKT IIIT Form 2024

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ नोलिज एंड टेक्नोलॉजी आंध्र प्रदेश की तरफ से AP RGUKT IIIT Notification 2024 जारी कर दिया गया है। हर साल की तरह इस साल भी 6 साल का btech बैचलर आफ टेक्नोलॉजी कोर्स हेतु परीक्षा की सूचना जारी कर दी गई है। जो भी विद्यार्थी इस यूनिवर्सिटी में अपनी बीटेक की डिग्री हासिल करना चाहते  हैंवह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । AP RGUKT IIIT B.Tech Online Admission Application Form 6 मई 2024 से स्टार्ट हो चुके हैं जिसकी लास्ट डेट 25 जून 2024 है।

आईए जानते हैं AP RGUKT Notification 2024 बारे में पूरी जानकारी जैसे कि आप इसके लिए आवेदन कैसे करते हैं ,आवेदन के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज,  एप्लीकेशन फॉर्म और रिजर्वेशन के बारे में।

AP RGUKT IIIT Notification 2024

जो भी विद्यार्थी RGUKT IIIT आंध्र प्रदेश बीटेक में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि आप RGUKT  बीटेक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है जो भी इच्छुक विद्यार्थी हैं वह बीटेक कोर्स में आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी RGUKT की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की गई है।

AP RGUKT IIIT Application Form भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2024 रखी गई है अगर आप इससे पहले पहले आवेदन करते हैं तो भी एग्जाम में बैठ पाएंगे। एडमिशन हेतु यूनिवर्सिटी की तरफ से 4000 सीट निर्धारित की गई है।

AP RGUKT IIIT Notification 2024

ExamAP RGUKT IIIT Admission
Year2024-25
AP RGUKT IIIT Notification Date06 May 2024
Age LimitNo Age Limit
AP RGUKT IIIT Notification Start Date8 May 2024
AP RGUKT IIIT Admission Last Date25 June 2024
Application Fees300 General/OBC, 200 SC/ST, 1000 for Outside State
Official Websiteadmissions24.rgukt.in

AP RGUKT IIIT Admission Eligibility Criteria 2024

अगर आप इस विश्वविद्यालय में BTech हेतु एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

1. AP RGUKT IIIT Admission Educational Qualification

जो भी विद्यार्थी बीटेक करने के लिए इस AP RGUKT IIIT में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको उनको तेलंगाना या आंध्र प्रदेश सरकार, सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड से मान्य मान्यता प्राप्त एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है।

2. AP RGUKT IIIT Admission Age Limit

अगर एज लिमिट की बात की जाए तो आपको इस वर्ष सन 2024 25 एडमिशन ईयर में दाखिला लेने के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। आपकी उम्र चाहे कोई भी हो अगर आप एक मान्यता पर प्राप्त एसएससी बोर्ड से है तो आप इसमें ऐडमिशन ले सकते हैं।

AP RGUKT IIIT Admission Fees

जो भी विद्यार्थी ईडब्ल्यूएस , बीसी ,OC से संबंधित है उनको ₹300 का चार्ज देना होगा। जो विद्यार्थी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से बाहर के हैं उनको 1000 रुपए तथा एससी और एसटी कैंडीडेट्स के लिए ₹200 का आवेदन शुल्क रखा गया है।

UP BSc Nursing Syllabus 2024: Exam Pattern, Selection Process, UP CNET Syllabus Download

AP RGUKT IIIT Notification Reservations

AP RGUKT IIIT Admission में रिजर्वेशन का भी प्रावधान रखा गया है जो भी स्टूडेंट अलग-अलग बैकग्राउंड या कैटेगरी से आते हैं उनके लिए आरक्षण रखा गया है। 

CategoryReservation
SC15%
ST6%
BC-A7%
BC-B10%
BC-C1%
BC-D7%
BC-E4%
Physically Handicapped5%
NCC Candidate1%
Sports Player0.5%
CAP2%
Bharat Scouts and Guide0.5%

AP RGUKT IIIT Admission के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ऑनलाइन अप्लाई करने की आसान प्रक्रिया आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ नॉलेज एंड टेक्नोलॉजी की ऑफिशल ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर एडमिशन 2024 के लिंक पर क्लिक कर देना है।
AP RGUKT IIIT Notification Admission Form
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको अपने आप को रजिस्टर करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ सामान्य जानकारी जैसे कि आपका नाम , ईमेल एड्रेस, फोन नंबर आदि को डालना होगा।
  • जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो आपको दी गई डिटेल के साथ लॉगिन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आता है इस फॉर्म को आपको भरना है इस फॉर्म में आपसे कुछ एजुकेशनल इनफॉरमेशन तथा सामान्य जानकारी पूछी जायेगी।
  • इतना करने के बाद आपको भारी गई सभी जानकारी की पुष्टि करनी है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको अपने सभी एजुकेशनल डॉक्यूमेंट को यहां पर अपलोड कर देना है जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड फोटोग्राफ मार्कशीट आदि।
  • इतना करने के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है अब आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फी को सबमिट करना होगा।
  • एप्लीकेशन फीस सबमिट करने के बाद आपकी रिसिप्ट जनरेट हो जाती है इसके बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने वेरीफिकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है।
  • वेरीफिकेशन फॉर्म को वेरीफाई करने के बाद आपको done पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप done के बटन पर क्लिक कर देते हैं आपका एडमिशन प्रोसेस पूरा हो जाता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.