HURL Recruitment 2024: जानें योग्यता, भर्ती, शुल्क और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Vipul kumar
6 Min Read
HURL Recruitment 2024
Join our WhatsApp Group Join Now

HURL Recruitment 2024 के द्वारा भर्ती के लिए लिस्ट पेश किए जाने पर प्रबंधक, इंजीनियर, अधिकारी जैसे पदों की भर्तियां निकली गई हैं। इस लिस्ट के अंतर्गत कुल मिलाकर 80 लोगों की भर्ती होने जा रही है। आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको HURL Recruitment 2024 के सभी पदों के लिए आवेदन करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं। इसके अंतर्गत आप पदों के नाम, योग्यता, HURL Recruitment 2024 भर्ती प्रक्रिया, HURL Recruitment 2024 fees और आवेदन करने की पूरी विधि के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।

HURL Recruitment 2024

HURL Recruitment 2024 द्वारा भर्ती की एक लिस्ट पेश की गई है, जिसके अंतर्गत 80 पदों के भर्ती  की बात कही गई है। प्रबंधक, इंजीनियर, अधिकारी आदि जैसे पद इनमें शामिल है। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो hurl.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आपको किसी प्रकार के शुक्ल का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2024 तक की है। आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन, एक्सपीरियंस और आयु के बेसिस पर आपके पोस्ट का सिलेक्शन किया जाएगा। 

HURL Recruitment 2024 Highlights

AuthorityHURl- Hindustan Urvarak & Rasayan Limited 
Notification Released16 April 2024
HURL Recruitment Start Date21 Apr 2024
HURL Recruitment Last Date20 May 2024
VacanciesTotal: 80
Regular: 70
Contract: 10
Positions1. Engineer
2. Manager,
3. Officer
Fees NA
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://hurl.net.in/

HURL Recruitment 2024 Educational Qualification

HURL Recruitment 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। BSO तथा MBI डिग्री प्राप्त आवेदनकर्ता  इन पदों के लिए एलिजिबल है। अपनी स्किल्स को सही जगह पेश करने का यह एक अच्छा मौका है। इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें और इस नौकरी को अपना बनाने की कोशिश में लग जाएं।

HURL Recruitment 2024 Selection Process

HURL Recruitment 2024 के सिलेक्शन प्रोसेस को तीन स्टेप्स में बांटा गया है। इसके अंतर्गत आने वाले पदों को हासिल करने के लिए आपको इन तीन स्टेप्स को पार करना होगा। आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद, लिखित परीक्षा होगी।

यदि आप लिखित परीक्षा को सक्सेसफुली क्वालीफाई कर लेंगे तो आपको दूसरा स्टेप यानी ग्रूप डिस्कसन के स्टेप को पार करना होगा। यदि आप इस स्टेप को भी पार कर लेते हैं तो अंत में आपको एक इंटरव्यू देनी होगी। इन तीन स्टेप्स को पास  कर आप एक नौकरी को अपने नाम कर सकते हैं।

RPF Constable Recruitment 2024: Last Date, Syllabus, Pattern, Online Apply, Age Limit जानिए सब कुछ

HURL Recruitment 2024 Vacancy

The Hindustan Urvarak & Rasayan Limited ने इस साल 80 नौकरियां के लिए लिस्ट जारी की है। HURL Recruitment 2024 के अंतर्गत इन 80 पदों को अलग-अलग भागों में डिवाइड किया गया है। यह नौकरियां INR 7 एलपीएलए से लेकर INR 24 वेतन वाली नौकरियां है। The Hindustan Urvarak & Rasayan Limited द्वारा निम्नलिखित पदों के लिए भर्ती जारी की गई है:

PositionLevelDepartmentVacancies
Officer/(L1) MarketingL1Marketing05
Manager/ (L2) MarketingL2Marketing06
Engineer/ (L1) Chemical (Urea)L1Chemical (Urea)08
Engineer/ (L1) InstrumentationL1Instrumentation10
Chief Manager- (L3) FinanceL3Finance02
Assistant Manager (Corporate Communication)Corporate Communication01
Officer/(L1) Contracts & MaterialsL1Contracts & Materials04
Engineer/ (L1) Chemical (Ammonia)L1Chemical (Ammonia)08
Manager/ (L2) Contracts & MaterialsL2Contracts & Materials03
Manager/ (L2) Chemical (O&U)L2Chemical (O&U)02
Officer/(L1) FinanceL1Finance03
Manager(L2) FinanceL2Finance02
Engineer/ (L1) Chemical (O&U)L1Chemical (O&U)08
Manager/ (L2) Chemical (Process Support)L2Chemical (Process Support)02
Manager/ (L2) Chemical (Ammonia)L2Chemical (Ammonia)02
Assistant Manager (Marketing)Marketing05
Officer (Legal)Legal03
Officer/(L-1) SafetyL1Safety02
Assistant Manager (Human Resource)Human Resource01
Manager/ (L2) Chemical (Urea)L2Chemical (Urea)03

How to Apply HURL Recruitment 2024

यदि आप HURL Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो HURL Career Section पर जाना होगा। इसके लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.hurl.net.in ओपन कर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें और आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट करें-

Step 1: HURL Career Section पर जाएं:

सबसे पहले www.hurl.net.in. ऑफिशल वेबसाइट ओपन करने पर HURL Career Section पर जाएं।

HURL Career Section पर जाने पर आपको Apply Online का एक ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करना है।

Step 3: सही जानकारी भरें:

लिंक ओपन करने पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपके पर्सनल इनफॉरमेशन, क्वालिफिकेशन, आपके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा जाएगा। इस फॉर्म को सही-सही जानकारी के साथ भरें।

Step 4: Documents अपलोड करें:

अपनी सभी जानकारी भरने के बाद आपको Upload Documents का ऑप्शन मिलेगा। अपने सारे डाक्यूमेंट्स के पिक्चर्स को अपलोड करें।

Step 5: log in करें:

रजिस्ट्रेशन फॉर्म fill up करते वक्त आपको एक पासवर्ड तथा रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके जरिए आप log in करके अन्य जानकारी को भरें।

Step 6: एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें:

सभी मांगी गई जानकारी भरने के बाद अपने एप्लीकेशन को लॉक करें और सबमिट कर दें।

Step 7: प्रिंट आउट निकलवाएं:

एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करने के बाद एक प्रिंट आउट निकलवा लें, ताकि जरूरत के समय यह आपके काम आ सके। इसे आपको संभाल कर रखना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.