What Is Terabox App : एक समय था जब कुछ भी हिसाब किताब, या फिर कुछ जरुरी Documents या Photo लोग बहुत ही हिफाजत से अलमाड़ी में संभाल कर रखते हैं, लेकिन Computer के अविष्कार से ये सभी Data और Documents, जैसे Important Videos, Photos, Documents इत्यादि अब सब कुछ Computer में Store किया जाने लगा। जिससे की लोगो को Paper और Physical Damage के झंझट से छुटकारा मिलने लगा।
लेकिन इसमें एक समस्या यह देखने को मिला की कई बार लोगो का Hard Disk खराब हो जाता था, या फिर कई बार लोगो को उन Documents की जरूरत पड़ती थी तो वे Computer पे ना होने के कारण उस समय के लिए Data को Access नहीं कर पाते थे। ऐसे में फिर Online Storage Device को बनाया गया, जहा लोग Online अपना Data को Store कर सके और कहीं से भी Access कर सके।
पर इसमें भी एक Limitation यह था की ऐसे बहुत कम Compani है जो Online Storage Device में बहुत ही जयादा Data Store करने का Option देते थे, लोगो को Free में बहुत कम Storage Data इस्तेमाल करने को मिलता था।
तथा ज्यादा Storage इस्तेमाल करने के लिए उन्हें अधिक पैसे देने होते थे। इन्ही सब समस्या को देखते हुए Terabox को बनाया गया। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं की Tera Box क्या है।
Terabox एक Cloud Disk है, Cloud Disk का मतलब होता है वैसे Computer जो आपसे में Server से Connect होते हैं, और उनका Data Storage उन Cloud Disk में Store होता है।
यानी की Public User Tera Box Platform का इस्तेमाल कर के कोई भी User Free में तकरीबन 1024 GB की Storage को Use कर सकता है। ऐसे में किसी भी User के लिए 1024 GB यानी की 1 TB Storage Free में मिलने से लोग इनका Platform को बहुत ज्यादा संख्या में इस्तेमाल कर रहे हैं।
आपको बता दें की इस Platform का Web Version और Apk Version दोनों ही Available है। पर जैसा की आपको भी पता है की ज्यादातर लोग Desktop या Laptop के बजाय Mobile को इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इस Platform का App लाखो की संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन लोगो का Desire और कमी कभी पूर्ति होती ही नहीं है। लोग Tera Box में चाहते हैं की उन्हें और ज्यादा Storage मिले। वही Terabox के Free App में उन्हें बार – बार Ads की समस्या आती है, जिससे की User Irritate हो जाते हैं। इसी समस्या को सामधान है Tera Box Mod Apk में।
Tera Box Mod Apk, Tera Box Apk का ही Advance Update है। Mod Apk का मतलब यह होता है की आप किसी भी Apk के अंदर मिलने वाली Premium Service को उस App के जरिये Free में इस्तेमाल कर सकते हैं। उसी प्रकार से Tera Box Mod Apk में आप कई प्रकार Premium Features को Free में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Terabox Mod Apk को Download करने के लिए, Install करने के लिए, और उसके सभी Premium Features के बारे में हमने इस लेख में बतालाया है। इस लेख को पढ़ कर आप Terabox Mod Apk को इस्तेमाल जरूर कीजिये। यानी आपको Terabox Mod APK Premium Unlocked मिलती है, वो भी बिल्कुल फ्री में। यानी की यह Terabox Mod APK Ad Free है।
Terabox को Download करना बहुत ही आसान है। हालाँकि आपको बता दें की आप Terabox को aap Google Play Store से Download नहीं कर सकते हैं, इसे सिर्फ केवल Authentic Website से Download कर सकते हैं।
क्यूंकि बहुत ही कम Website, Terabox Mod Apk के Original Mod Version रखते हैं। इसलिए आइये हम आपको बताते हैं की कैसे आप Terabox Mod APK Download कर सकते हैं।
जब भी User को किसी भी App को Google Play Store से Download करते हैं, तो वे Mobile में Automatic Install हो जाते हैं। लेकिन Browser में Download किये गए App को Manually Install करना पड़ता है। आइये आपको बताते हैं की कैसे आप Manually Terabox को अपने Mobile में Install कर सकते हैं।
Terabox Mod Apk को Update करते समय आपको बहुत ही सावधानी रखनी होगी, क्यूंकि आपने गलती से अगर गलत Version को Install कर लीजियेगा तो आपको फिर आप अपने Data को Lost कर दीजियेगा। इसलिए आइये आपको हम बताते हैं की कैसे आप Successfully Free में Terabox को Manually को Update कर सकते हैं।
Terabox को Update करने के लिए आप हमारे Website पर आकर हमेशा ही Update करें, क्यूंकि हम सभी App को पहले खुद Test करते हैं और फिर User के लिए Upload करते हैं। इसलिए आप हमारे Website पर समय – समय पर आते रहे।
जैसे ही इस Apk का Update Version आएगा, हम उसे Date के साथ अपने Website पर Upload कर देंगे। आप फिर Same प्रकार से Download कर के Install कर लें। इस तरह से आप Terabox Mod APK Latest Version को Free में हर बार Update कर सकते हैं।
Internet पर ऐसे तो कई सारे Free Storage Device है, जिनमे से सबसे Famous है Google Drive. मगर इसकी सबसे बड़ी Limitation यह है की यह महज 15 GB की Free Storage ही देती है।
बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जिनको बहुत ज्यादा Data को एक जगह पर Store करके रखना होता है। कई लोगो का Data 01 TB के अंदर होता है, पर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका Data 01 TB से भी कहीं ज्यादा है।
ऐसे में उन लोगो के लिए Terabox Mod Apk एक बहुत ही अच्छा Application है, जिसके जरिये वे Unlimited Storage का इस्तेमाल कर सकते हैं, और उसे कहीं भी अपने Mobile से Internet की मदद से Free में Access कर सकते हैं।
इसलिए ऐसे में उन सभी के लिए Unlimited Storage के लिए Terabox एक बहुत ही अच्छा Application है जिसे वे बिलकुल Free में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको Terabox Mod APK No Ads का Features मिलता है, जिससे की आपको बार – बार Screen पर Ad नहीं आएंगे
आइये हम आपको Tera Box Mod Apk के अंदर मिलने वाली कुछ Free में Premium में मिलने वाली Features के बारे में बतलाते हैं।
Terabox को इस्तेमाल करने से सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है की आपको Original Version का Mod Apk को ही Download कर के अपने Computer में Install करना है। अन्यथा आप बाद में अपना Sara Data खो सकते हैं।
Terabox को Update करने के लिए आप हमेशा इस Website का ही इस्तेमाल कीजिये, तथा Login करते वक़्त हमेसा एक ही User Id, चाहे वो Mobile Number हो या फिर Google Sign In का ही इस्तेमाल कीजिये।
Terabox Mod Apk को Free में इस्तेमाल कैसे करना है और इसमें क्या – क्या Features है, उन सभी के बारे में जान्ने के लिए सिखने के लिए आप Youtube Video देख सकते हैं।
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की Terabox Mod Apk को आप इस्तेमाल कर के बहुत सारे पैसे बच्चा सकते हैं। फिर भी आइये आपको हम दोबारा एक बार इसके कुछ खास फायदे के बारे में बतलाते हैं।
तो दोस्तों ये थे Terabox Mod Apk के कुछ बेहद ही ख़ास Features, जिससे की लाखो की संख्या में इस App को इस्तेमाल करते हैं।
Terabox Mod Apk के जहाँ इतने सारे फायदे हैं, वही Terabox Mod Apk के कुछ Disadvantage है। आइये हम आपको इसके कुछ Disadvantage के बारे में बतलते हैं। Terabox के गलत Mod Apk को अगर आप Download कर के उसमे अपने Data को Upload करियेगा तो आपका Data Leak होने का भी खतरा बना रहता है।
वही अगर आपका Account गलत से Suspend हो गया तो आप अपने सारे Data को खो सकते हैं। इसलिए बहुत ही ज्यादा जरुरी Data को हमेसा Premium Subscription के द्वारा ही Store करें। एक और इसकी Demerit यह है Terabox Mod APK Android के लिए केवल है।
Question : Is Terabox Mod APK is Available on Google play store?
Answer – Terabox के Original Free Version को तो आप Google Play Store से Download कर लीजियेगा, परन्तु इसके Mod Apk के लिए आप हमेसा इस Website से ही Download करें, क्यूंकि Terabox का Mod Apk आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा।
Question : Can I download video from Terabox Mod APK?
Answer – Terabox में आप सभी प्रकार के Video को Store कर के रखते हैं, उसे Live Preview भी कर सकते हैं, और उसे Single Click में अपने Mobile Files के अंदर Download भी कर सकते हैं।
Question : Is the Terabox Mod APK is Free?
Answer – जी हाँ Terabox Mod Apk बिलकुल तरह से Free है, और आप इसे हमारे Website पर दिए गए Download Button पे Click कर के Free में Download कर सकते हैं।
Question : Can I download Terabox Mod APK on Mobile and laptop?
Answer – Terabox Mod Apk को आप Mobile या Laptop में हमारे Website पर आकर दिए गए Download Button पर Click कर के कभी भी Free में इसे Download कर सकते हैं।
Question : What is the size of Terabox Mod APK?
Answer – Terabox Mod Apk के Size समय के साथ – साथ Update होती रहती है, लेकिन फिर भी यह आपको 55 MB से लेकर 65 MB में Download हो जाएगी।
दोस्तों अगर आपके पास बहुत ही Important Data नहीं है, तो ही आप Tera Box Mod Apk को इस्तेमाल कीजियेगा। अन्यथा आप हमेसा Authentic और Genuine तरीके से Premium Plan खरीद कर इस्तेमाल करें। ताकि आपकी Privacy या Important Data Leaked ना हो।
हालाँकि आपके पास सामन्य Data है और आप उसे Store कर के रखना चाहिए तो आप इस Platform को जरूर से इस्तेमाल करें। अगर आपको कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये। अगर आपको हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें।
Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 : राजस्थान राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करते…
Aadhar Card Se Personal Loan Kaise Le : वर्तमान समय में आधार कार्ड के माध्यम…
UPSI Daroga New Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर निकल…
UGC New Rule : वैसे अभ्यर्थी जो स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, उन सभी…
MEP Toll Supervisor Bharti 2024: अगर आप भी सुपरवाइजर के पदों पर नौकरी करना चाहते…
Bank Of India Personal Loan 2024 : वैसे नागरिक जो अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा…