Business Ideas

Shiprocket Courier Franchise Idea: इंडिया का फास्ट कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले , जानें इसमें लगाने वाला खर्चा मुनाफा और योग्यता

Shiprocket Courier Franchise Idea : आज के इस डिजिटल युग में प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाइन सामान मंगाना बहुत ही पसंद करता है।  वर्तमान समय में ऑनलाइन सामान काफी महंगा और सस्ता भी होता है तथा इसके साथ ही वह काफी फायदेमंद भी होता है।  इसलिए मैं आपको वर्तमान समय में किसी भी नौकरी को करने के लिए सबसे अच्छा कुरियर फ्रेंचाइजी के बारे में बताने वाला हूं क्योंकि आप इस काम को करके काफी फायदा कमा सकते हैं।

इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी के बारे में बताने जा रहा हूं।  आप इस कुरियर फ्रेंचाइजी के कॉस्ट, योग्यता तथा इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि सभी जानकारी बताने जा रहा हूं।  यह एक कुरियर कंपनी है अगर आप भी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको इससे काफी अच्छा फायदा हो सकता है।  इसके लिए आपको नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। Shiprocket Courier Franchise Idea

यह भी पढ़े

Shiprocket Courier Franchise Idea

वर्क मैनेजमेंट के लिए ऑफिस | Shiprocket Courier Franchise Idea

Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास सबसे पहले एक ऑफिस का होना अनिवार्य है।  जो की एक शहर के अंदर हो खास बात यह है कि आपका ऑफिस बड़ा होना चाहिए क्योंकि वहां पर जब लोग अपना कुरियर देने आएंगे, उनका सामान आपको लेना होगा।  साथ ही जो सामान आपके पास आएगा उसे आपको समय पर डिलीवर भी करना होता है। Shiprocket Courier Franchise Idea

काम करने के लिए बॉय

Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कुछ लोग होने चाहिए जो कि आपके ऑफिस पर काम करने वाले हो।  इसके साथ ही एक से दो लोग ऐसे होने चाहिए जो कि आपका कुरियर लोगों के घर पहुंच सके ताकि आपको हर काम समय पर हो सके। Shiprocket Courier Franchise Idea

अपने लोकल इलाके की जानकारी

इसके अतिरिक्त आप अगर Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी खोलते हैं, तो आपके पास जिस इलाके में आप रह रहे हैं उसके अंदर Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी के बारे में इलाके में समझ होनी बेहद अनिवार्य है।  इसके साथ ही आपको भी अपने इलाके के बारें सभी जानकारी का होना अनिवार्य हैं ताकि आपके पास जो भी कुरियर आए उसे पहुंचने के लिए आपको आसानी हो। Shiprocket Courier Franchise Idea

शुरुआती खर्चा (Franchise Cost)

अगर आप Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी खोलते हैं, तो ऐसे में आपको बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट करने हेतु पैसों की बेहद जरूरत होती है।  इस काम के लिए आपके पास काम से कम 6 से 8 लख रुपए होना अनिवार्य है।  इसलिए जरूरी है कि आपके पास इतना पैसा आवश्यक हो ताकि आप कंपनी से संपर्क करके उन्हें पैसा दे सके और फ्रेंचाइजी आसानी से प्राप्त कर सके। Shiprocket Courier Franchise Idea

Shiprocket Courier Franchise जरूरी दस्‍तावेज

अगर आप Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।  मैं आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी बताने जा रहा हूं, जो कि इस प्रकार से है-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदन कम से कम दसवीं पास हो उसकी मार्कशीट।
  • आवेदक के पास ऑफिस खुद का हो तो उसके कागज, अन्यथा किराए का एग्रीमेंट।
  • कुछ अन्‍य दस्‍तावेज।

How to Start Shiprocket Courier Franchise Business?

  • अगर आप Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा।
  • जिसके लिए आपको सबसे पहले Shiprocket कुरियर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां पर कांटेक्ट अस का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर से कंपनी का ईमेल लेना होगा।
  • उसके बाद सभी जानकारी को आप कंपनी के साथ ईमेल कर देना होगा।
  • ईमेल के अंदर आपको सभी जानकारी देनी होगी, जैसे कि आप कहां पर फ्रेंचाइजी लेने जाते हैं? आपके पास कितना पैसा है? कितना अनुभव है इत्यादि सभी जानकारी आपको मेल कर देना होगा।

Shiprocket Courier Franchise Cost

अगर हम Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कितना पैसा लगेगा, इसके बारे में बात करें तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए यह आपके कई चीजों पर निर्भर करता है।  जैसे कि आप अपनी फ्रेंचाइजी किस जगह पर खोलना चाहते हैं, उसमें भी जगह आपकी है या किराए पर लेना चाहते हैं।  साथ ही आप अपनी फ्रेंचाइजी पर क्या-क्या सामान रखेंगे।  अगर हम यह मान ले कि आप काम से कम पैसों में Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास काम से कम 4 से 5 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट होना अनिवार्य है।  इसके बिना आप Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी को नहीं खोल सकते हैं।

कितना होगा मंथली प्रॉफिट

अगर हम Shiprocket कुरियर फ्रेंचाइजी से होने वाली कमाई की बात करें, तो मैं आपको बता दूं कि इसके अंदर आपकी कमाई काफी अच्छी हो जाती है क्योंकि इस कुरियर फ्रेंचाइजी वर्तमान समय में काफी अच्छी सर्विस प्रदान कर रही है।  इसलिए बस लोगों को आपकी फ्रेंचाइजी के बारे में जानकारी देनी होगी।  इसके बाद जब भी किसी भी को कुरियर भेजना होगा, तो वह आपके पास आएंगे।  इसलिए इस कुरियर बिजनेस में आपकी महीने की कमाई ₹100000 आसानी से हो जाएगी।  बस आपको काम को पूरे जिम्मेदारी से करना होगा।  इसके साथ ही साथ लोगों के साथ आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए।

सारांश

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Shiprocket Courier Franchise Idea पसंद आई होगी । अगर आपको मेरी यह जानकारी Shiprocket Courier Franchise Idea पसंद आई हैं तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके ।

धन्यवाद !!!

Robin Hood

Recent Posts

Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024: बकरी पालन करने के लिए सरकार दे रही 50 लाख रुपए का लोन, जानें कैसे करें आवेदन

Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 : राजस्थान राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करते…

8 months ago

UPSI Daroga New Vacancy 2024: यूपी में 5200 से ज्यादा पदों पर एसआई दरोगा की नई भर्ती होगी शुरू, जानें पूरी जानकारी

UPSI Daroga New Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर निकल…

8 months ago

MEP Toll Supervisor Bharti 2024: टोल सुपरवाइजर पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 20 दिसंबर तक करे आवेदन

MEP Toll Supervisor Bharti 2024: अगर आप भी सुपरवाइजर के पदों पर नौकरी करना चाहते…

8 months ago