How To Earn Money From Graphic Designing : दोस्तों Graphic Designing एक ऐसा Skill है जिसकी जरुरत अभी तो बहुत है ही पर भविष्य मे भी इसकी जरूरत बढ़ती ही जायेगी। Graphic Designing एक ऐसा Skill है जिसको आप एक महीने के अंदर सिख सकते हैं। और एक महीने बाद ही आप कम से कम तो 10000 रूपये कमा सकते हैं।
Graphic Designing से आप Freelancing कर सकते हो। Graphic Designing से आप बड़े – बड़े कंपनी मे, न्यूज़ पेपर इंडस्ट्री में, या Digital Marketing Agency में नौकरी भी कर सकते हो। Graphic Designing से आप अथार्थ पैसा कमा सकते हो अगर आप इसमें Expert बन गए तो।
तो इसी लिए आज का यह लेख आप लोगोे के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक और Knowledge से भरपूर होने वाला है। और हम आज Graphic Designing के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे देंगें।
Graphic Designing एक Computer पे काम होने वाला Skill होता है जिसमे हम Graphic Designing Software की मदद से Graphic Art बनाते है जिसमे हम टेक्स्ट और इमेजेज की मदद लेते हैं।
जैसे पोस्टर बनाना, बैनर बनाना, आई डी कार्ड बनाना, विजिटिंग कार्ड डिज़ाइन करना, शादी कार्ड डिज़ाइन करना इत्यादि जितने भी डिज़ाइनिंग संबंधित काम Graphic Designing Software पे होते हैं Graphic Designing कहलाता है।
आसान भाषा में जो बंदा Graphic Designing करता है उसे Graphic Designer कहते हैं। हालांकि इसके अंदर भी कई केटेगरी होते हैं। जैसे logo designer, web designer, vector designing, movies poster designing, product designer, book designing इत्यादि।
Graphic Designing सिखने के लिए आपको सबसे पहले एक i3 Laptop की जरूरत होंगी फिर आपको एक Graphic Designing Software की मदद होंगी जैसे फोटो शॉप, कोरल ड्रा इत्यादि। और फिर आपको उस Software की मदद से तरह – तरह के डिज़ाइनिंग सीखना होगा।
और उन Software को सिखने के लिए यूट्यूब से सिख सकते हैं या फिर आप Offline क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। या फिर आप Online क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं। और उसके बाद आपको तरह – तरह की डिज़ाइन की प्रैक्टिस करती रहनी है।
हालांकि Online में सबसे अच्छा है gfx mentor youtube चैनल जहाँ आप एक दम basic से Graphic Designing सुरु कर सकते है। सर खुद एक freelancer है तो आपको कई सारी बाते अलग से सिखने को मिलेगी।
Graphic Designing सिखने के लिए ये चार Software बेस्ट हैं आप इनमे से कोई भी Software से अपना Graphic Designing का कैरियर शुरुआत कर सकते हैं।
हालांकि इनमे से सबसे ज्यादा और पॉपुलर Software है एडोबी फोटोशॉप पर अगर आप बेगिनर है तो आप एडोबी इल्लुस्ट्रेटर या कोरल ड्रा से शुरुआत करें।
मैं आपको मिनिमम सिस्टम रेक्विरेमेंट बता रहा हूं अगर आप पास बजट है तो आप जरूर इससे ऊपर जा सकते हैं पर इतने में भी काम हो जाएगा और यह more than enough है graphic designing के लिए।
आपको कम से कम 8gb ram, 240gb ssd, 2gb graphic card, और intel i3 या ryzen 3 processor की जरूरत पड़ेगी, हालांकि इस बजट का Laptop आपको लगभग 40000₹ के अंदर आ जायेगी और अगर आप Computer खरीदते हैं तो 30000₹ लग जायेगी।
Graphic Designing सिखने के बाद आपको ढेर सारे अपने काम के बेस्ट सैंपल तैयार कर के रख लेने है और फिर उसके बाद आपको अपना एक रिज्यूम और पोर्टफोलियो बना लेना है। और फिर आपको अलग अलग Graphic Designing कम्युनिटी मे अपना पोर्टफोलियो सब को सेंड करना है जैसे –
इसका जवाब मैं आप से पूछता हूं की क्या किसी ने सोचा था की चाय बेच कर कोई इंसान करोड़पति बन सकता है। यानी ये आप पे Depend करता है की आप किस तरह मेहनत करते हो। किस तरह के क्लाइंट्स के लिए काम करते हो। और आपको काम कितना अच्छा आता है पर फिर भी मैं आपको मोटा – माटी बता देता हूं कम से कम आप 12000 ₹ कमा सकते हो और अभी Freelancing पे लोग हर दिन का 5000₹ Graphic Designing से कमा रहे हैं।
आने वाले समय में लोग internet पर प्रचार बहुत ज्यादा करेंगे साथ ही लोग Offline भी अच्छे पोस्टर और banner से प्रचार करेंगे और इन डिज़ाइन को बनाने के लिए एक Graphic Designer की जरूरत होंगी।
साथ ही digital marketing का स्कोप बढ़ता ही जाएगा जिसमे Graphic Designer का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।
साथ ही आप किसी भी देश में हो किसी भी राज्य में हो आपको हर जगह इसकी Offline और Online जॉब दोनों मिल जायेगी।
इसलिए Graphic Designing एक बहुत ही अच्छा skill है जिसे आप सिख कर घर बैठे भी लाखों रुपया का महीना कमा सकते हैं।
ऐसे सैकड़ो आपको Graphic Designing के काम होते हैं जो आपको आसानी से मिल जाएंगे।
Graphic Designing का जॉब आप दो तरिके से कर सकते है एक Offline और दूसरा Online।
Online में आप Freelancing कर सकते है या फिर किसी कंपनी में work from home का जॉब कर सकते हैं।
और Offline में आप किसी बड़ी कंपनी में या किसी छोटी कंपनी में फुल टाइम और पार्ट टाइम Graphic Designer का जॉब कर सकते हैं।
हालांकि दोनों में आपको शुरुआत में 10000₹ मिलेगी हाँ अगर आप free lancing करते हैं तो आप शुरुआत से ही लाखों रुपया कमा सकते हैं।
भारत में बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज हैं जो Graphic Designing का course कराती है। अगर आप इन कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं तो हमे comment कर के जरूर बताइये।
दोस्तों ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरुरत बताइयेगा। और ऐसे ही उसफुल जानकारी पाते रहने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिएगा।
Graphic Designing से आप कम से कम 10000 रूपये और अगर आप प्रोफेशनल बन जाते हैं तो लाख रूपये की महीने।
Graphic Designing को सिखने में आपको 3 महीने का समय लगेगा।
Graphic Designing को सिखने के लिए सबसे बेस्ट Software, Photoshop है।
Graphic Designing से आप Freelancing कर के अमेरिका के लोगो के लिए काम कर के एक दिन का 500$ कमा सकते हैं यानी आप महीने का 2000$ से लेकर 5000$ कमा सकते हैं।
Graphic Designing को सिख कर Client आप Facebook जैसे Social Media Website और Freelancing Website से Client धुंध सकते हैं।
Graphic Designing एक बहुत ही Demanding Skill है इसे सिख कर आप महीने का आराम से 10000 रुपया कमा सकते हैं, ऐसे में आप इस Skill को सिख कर अपना कैरियर को शुरुवात करें, और हर महीने आराम से 10000 रूपये कमाना स्टार्ट करें, हालाँकि आप इस Skill से हर महीने लाख रुपया भी कमा सकते हैं, पर उसके लिए आपको Graphic Designing में बहुत ज्यादा Experts बनना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें।
Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 : राजस्थान राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करते…
Aadhar Card Se Personal Loan Kaise Le : वर्तमान समय में आधार कार्ड के माध्यम…
UPSI Daroga New Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर निकल…
UGC New Rule : वैसे अभ्यर्थी जो स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, उन सभी…
MEP Toll Supervisor Bharti 2024: अगर आप भी सुपरवाइजर के पदों पर नौकरी करना चाहते…
Bank Of India Personal Loan 2024 : वैसे नागरिक जो अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा…