HAL Recruitment 2024 सरकारी नौकरी पाने का आसान मौका: 200 पदों पर निकली भर्तियां, Check Eligibility

Vipul kumar
6 Min Read
HAL Recruitment 2024
Join our WhatsApp Group Join Now

HAL Recruitment 2024 | HAL vacancy 2024 | HAL Recruitment Exam | HAL Recruitment Notifications

इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा पास छात्र जो भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 200 पदों पर भर्ती निकली है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की तरफ से इस भर्ती हेतु walk in इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। 

जो भी इंजीनियरिंग तथा टेक्निकल डिपार्टमेंट से जुड़े उम्मीदवार हैं और उनका सपना गवर्नमेंट जॉब करना है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार को वॉक इन इंटरव्यू जाने से पहले रिटायरमेंट, डॉक्युमेंट्स और जरूरी बातें जान लेनी चाहिए।

Hindustan Aeronautics Limited Recruitment Notifications 2024

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से सभी इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए लगभग 200 पदो पर सरकारी भर्तियां निकाली गई है सभी इच्छुक उम्मीदवार को 20 मई 2024 से लेकर 24 मई 2024 तक वॉक इन इंटरव्यू में जाना होगा। HAL की तरफ से जारी की गई ये वैकेंसी इलेक्ट्रीशियन,टर्नर , वेल्डर, प्लंबर, पेंटर, मोटर मैकेनिक, सिविल आदि के लिए है।

RecruitmentHAL Recruitment 2024
PostPlumber, Mechanic, Electrician, COPA, Electronic, Fitter and others
Vacancies 200
Exam TypeWalk-in-Interview
Exam Date23 May 2024 to 24 May 2024
QualificationEngineering, Diploma, Graduates in general stream
StipendMonthly
Official websitehttps://www.hal-india.co.in/

HAL Recruitment 2024 हेतु शैक्षणिक योग्यता

अगर आप HAL Recruitment 2024 हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए उसी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आपको विभिन्न पदों पर अप्लाई करने का अवसर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक माने तो सभी ग्रेजुएट कैंडीडेट्स के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है इसके अलावा अगर आपके पास डिप्लोमा है तो भी आप इन पद हेतु आवेदन कर सकते है।

HAL recruitment 2024 Application fee

HAL रिक्वायरमेंट 2024 हेतु आवेदन करने के लिए आपको किसी भी वेबसाइट तथा सेंटर पर जाकर आवेदन फीस देने की आवश्यकता नहीं है आपको केवल अपने सभी जरूरी दस्तावेजी को लेकर हैदराबाद वॉक इन इंटरव्यू के लिए जाना होगा।  

HAL Recruitment 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज

HAL Recruitment 2024 के लिए आपके पास नीचे बताया गया सभी जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए।

  • आईटीआई मार्कशीट
  • दसवीं की मार्कशीट 
  • आधार कार्ड 
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  •  रिजर्वेशन
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

HAL Bharti 2024 Stipend

सभी चयनित कैंडिडेट को मंथली बेसिस पर स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह स्टाइपेंड अप्रेंटिस एक्ट 1961 and rules and amendments के आधार पर दिया जाएगा।

 HAL Requirement Apple process

अगर आप HAL Requirement 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं या इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा।

  • जैसा कि आप पहले से ही जानते हैं कि यह Requirement वॉक इन इंटरव्यू है आपको इसके ऑफिस हैदराबाद में जाकर ही अपना इंटरव्यू देना होगा।
  • सभी कैंडिडेट को 23 और 24 मई 2024 को अपने इंटरव्यू देने है mदराबाद ऑडिटोरियम Avionics Division, Balanagar हैदराबाद 500042 पहुंचना होगा।
  • 23 तारीख से 24 तारीख तक ओपन इंटरव्यू होने के बाद आपको आपको कुछ समय इंतजार करना होगा 
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल के माध्यम से रिजल्ट की सूचना दी जाएगी।

BHU Nursing Officer Result 2024 Download कैसे करें, NTA Cut-Off, सैलरी, Active Link

HAL Recruitment Interview Schedule

हर एक ट्रेड के हिसाब से कैंडिडेट को उस समय तथा डेट पर अपने इंटरव्यू के लिए ऑडिटोरियम जाना होगा। आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं कि किस-किस कैटेगरी या ट्रेड के कैंडिडेट को किस दिन और किस समय पर अपनी रिपोर्टिंग देनी है।

SnQualificationInterview DateReporting Time
1Engineering 23 may 20249:00 AM
2Diploma24 may 20249:00 AM
3Graduates in General Stream24 may 20249:00 AM

HAL Recruitment Conclusion

आप हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में वर्क इन इंटरव्यू को ज्वाइन करके सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। हमने आपके ऊपर इस Recruitment का नोटिफिकेशन सभी जानकारी बता दी है। अगर आपको नोटिफिकेशंस से जुड़ी और अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम उसका जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे ।

HAL Vacancy 2024 FAQs

Q1. HAL Recruitment Walk In Interview कहां पर होगा?

HAL Recruitment Walk In Interview प्रशिक्षण एवं विकास विभाग के पीछे ऑडिटोरियम में किया जाएगा जिसका एड्रेस Avionics Division, Balanagar हैदराबाद 500042 है।

Q2. HAL Vacancy 2024 भर्ती कितनी पदों पर निकली है?

HAL द्वारा जारी की गई है भर्ती पदो पर निकली हुई है।

Q3. HAL Recruitment 2024 Eligibility क्या है ?

कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग डिग्री, टेक्निकल डिप्लोमा या जनरल ग्रेजुएट होना चाहिए। कैंडिडेट की पढ़ाई में 5 साल से ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए।

Q4. HAL Recruitment 2024 सैलरी?

अगर सैलरी की बात की जाए तो इसमें आपको मंथली बेसिस पर कुछ स्टाइपेंड दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपके सलेक्टेड होने के बाद भी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.