Ethical Hacker Kaise Bane : यह सवाल कभी न कभी आपके मन मे जरूर आया होगा, तो इसीलिए आज का यह लेख बहुत ही खास है, क्यूंकि आज के इस लेख मे Ethical Hacking से जुडी सभी बात बताएँगे। जैसे Hacking Kya Hota Hai, Hacking Kaise Sikhe, और Ethical Hacking सिख कर आप एक Professional Ethical Hacker Kaise Ban Sakte Hain तो आज इस लेख मे Ethical Hacking से जुडी तमाम बातों को आज आपके सामने खोल कर के रख देंगे।
जरा सोचिये आपके परिवार वाले मेहनत कर – कर के बैंक मे पैसे जमा करते हैं, और कोई इंसान अपने एक घर के कमरे मे बैठे – बैठे आपके सारे पैसे को पल भर मे गायब कर देता है। या कोई आपके Mobile के सारे Personal Videos, Photos को आपके Mobile से हैक कर के इंटरनेट पर लीक कर देता है। इसलिए आपको Bad Hacker से बचने के लिए थोड़ा बहुत तो Ethical Hacking का ज्ञान तो होना ही चाहिए।
जैसे आपको किस तरह की वेबसाइट को ओपन नहीं करनी है, इंटरनेट पर आपको क्या नहीं करना है, किस तरह की एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड नहीं करना है, किस तरह की लिंक को कभी भी ओपन नहीं करनी है। जिससे की आप और आपका डाटा इंटरनेट की दुनिया मे Bad Hacker से सुरछित रहे।
इसलिए दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप Hacking सिख कर कैसे इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं, Ethical Hacking सिखने के लिए आपको क्या – क्या चीज़े सीखनी पड़ेगी, आप Ethical Hacking की कोर्स कहाँ से कर सकते हैं, Ethical Hacking सिखने के बाद आप किस तरह के Bad Hacker बन सकते हैं।
Ethical Hacking सिखने के लिए आपको किस तरह की लैपटॉप और कंप्यूटर की जरुरत होगी, और साथ मे हम यह भी जानेंगे की अगर आप Ethical Hacking सिख कर इस ज्ञान का गलत का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कितने साल की जेल और कितने रूपये की जुर्माना होंगी।
और अगर Bad Hacker बन कर अगर आप अच्छे काम करते हैं तो आप कितने रूपये कमा सकते हैं हालांकि इस आर्टिकल का मकसद है आपको जानकारी देना इससे आप कोई गलत काम करने के बारे मे कोई ख्याल ना सोचें।
किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट, Mobile, इंटरनेट आदि पर से किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन की डाटा या इनफार्मेशन को उसके इजाजत के बिना एक्सेस करना, चोरी करना, या लीक करना Ethical Hacking कहलाता है। इन ग्रुप्स को साइबर क्रिमनल्स के अंदर गिना जाता है, यानी इंटरनेट और कंप्यूटर की दुनिया मे क्राइम करने वाले लोग साइबर क्रिमनल्स कहलाते हैं।
जी हाँ दोस्तों Bad Hacker के भी अलग अलग केटेगरी होते हैँ, उनके काम करने के तरीके के कारन दुनिया के सभी Bad Hacker को तीन ग्रुप में बाटा गया है जिसमे सबसे पहला होता है White Hat Ethical Hacker Group जिसे Ethical Ethical Hacker भी कहा जाता है, दूसरा है Gray Hat Ethical Hacker Group और तीसरा होता है सबसे खतरनाक Ethical Hacker Group जो बन पाना हर किसी के बस के बात नहीं है और वो है Black Hat Ethical Hacker Group.
तो आइये दोस्तों हम तीनो Bad Hacker Group के बारे मे जानते हैँ और उसके बाद फैसला आप कीजियेगा की आपको किस तरह का Ethical Hacker बनना है। हालांकि इनके अलावा भी कई तरह के केटेगरी होती है पर मुख्य रूप से यह तीन प्रकार के ही Ethical Hacker होते है।
White Hat Ethical Hacker को Ethical Ethical Hacker या Penetration Tester भी कहा जाता है। White Hat Ethical Hacker अच्छे Ethical Hacker की सूची में गिना जाता हैं, तथा इसी मे आप अपना कैरियर भी बना सकते हैं। White Hat Ethical Hacker का काम Black Hat Ethical Hacker की तरह ही होता है। ये लोगो का काम होता है किसी गवर्नमेंट एजेंसी या किसी आई टी कंपनी की डाटा को Black Hat Ethical Hacker के Group से Hacked होने से बचाना। White Hat Hacking कानूनी रूप से लीगल है।
Gray Hat Ethical Hacker वैसे Ethical Hacker होते हैँ जो Ethical Hacking सिर्फ मजे के लिए और चैलेंज एक्सेप्ट करने के लिए करते हैँ। इनका मकसद किसी को नुक्सान पहुँचाना या किसी के पैसे चुराना नहीं होता है। ये लोग Ethical Hacking सिर्फ मजे के लिए करते हैँ किसी को परेशान करने के लिए या अपना नॉलेज और टैलेंट दिखाने के लिए।
इस तरह के Ethical Hacker का मकसद सिर्फ व सिर्फ Hacking से प्यार करना होता है। ये लोग Hacking को नॉलेज और स्किल बढ़ाने के लिए करते हैँ पर हालांकि इनके काम ना तो पूरी तरह से लीगल होते हैँ और ना ही इनके काम से किसी को बहुत बड़ा नुक्सान होता है।
यही कारन है की इस तरह के Ethical Hacker को बीच – बीच मे रखा गया है और इसे Gray Hat Ethical Hacker कहा जाता है। हालांकि आपको Hacking से कोई गलत काम नहीं करना चाहिए और आपको पूरी तरह से White Hat Ethical Hacker बनना चाहिए जिसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल लीगल जगह से Hacking सीखना होगा।
और अब आता है Hacking ग्रुप का सबसे खतरनाक ग्रुप और ये होते हैं Black Hat Ethical Hacker ग्रुप। ये वो लोग होते हैं जिनका मकसद सिर्फ व सिर्फ दूसरे लोगो को अपने Hacking से नुक्सान पहुँचाना। ये लोग को सिर्फ अपने फायदे और दूसरे को हानि से मतलब होता है।
ये Ethical Hacker किसी का बैंक अकाउंट हैक करना, किसी का सोशल मीडिया हैक करना, किसी का कंप्यूटर हैक करना । ये लोग वायरस के जरिये, और नेटवर्किंग के जरिये किसी के भी कंप्यूटर को अपने कण्ट्रोल मे ले लेते हैं। इन लोगो को पकड़ पाना बहुत मुश्किल काम होता है।
ये लोग बहुत ही ज्यादा शार्प और तेज दिमाग़ के होते हैं ये लोग सिर्फ गैर कानूनी काम करते हैं और सबसे खतरनाक होते हैं इस लिये इन्हे Black Hat Ethical Hacker कहा जाता है। एक Black Hat Ethical Hacker को कम से कम 3 साल से लेकर 10 साल की जेल होती है।
कई बार ये सजा और भी ज्यादा साल की होती है। हालांकि अगर कोई इंसान को बहुत ज्यादा ज्ञान है तो इसका इस्तेमाल इस तरह के Bad Hackerों को पकड़ने के लिए किया जाना चाहिए। और उसे साइबर क्राइम मे काम करना चाहिए जिससे उन्हें पैसे और इज्जत दोनों मिले और वो कभी गलत काम मे ना फसे, जिसका अंत जेल है क्यूंकि बहुत सारे अच्छे और तेज Ethical Hacker अपना दिमाग़ Black Hat Ethical Hacker को पकड़ने के लिए करते हैं।
दोस्तों ये थे Ethical Hacker के तीन मुख्य ग्रुप और अब हमलोग जानेंगे की Ethical Hacker Kaise Bane क्या वो तरीका होता है, जिससे कोई इंसान कंप्यूटर और Mobile मे Ethical Hacker Kaise Bante Hain तो दोस्तों आइये अब हम जानते है की आप Ethical Hacker Kaise Bane और कहाँ से Hacking सीखें।
Hacking सिखने के लिए आपको मिनिमम 8 Gb Ram, 500Gb Ssd, I3 या I5 प्रोसेसर और काफी हाई स्पीड इंटरनेट इसके अलावा आपको एक बहुत है अच्छा कीबोर्ड, बड़ी मॉनिटर, और एक अच्छी बैटरी बैकअप चाहिए, जिससे की अचानक से आपका Computer बीच मे कभी बंद न हो जाए।
जिससे की आपको काफ़ी बड़ी नुकसान हो सकती है। Hacking मे स्पीड बहुत मायने रखती है इसलिए आपको एक अच्छा Computer या एक अच्छा Laptop खरीदना ही होगा जिसका System Requirement बताये हुए डिस्क्रिप्शन से मैच होना चाहिए।
हालाँकि आपके पास अगर बहुत ज्यादा पैसे नहीं है तो आप 30000 रुपए के लगभग दाम में वाले लैपटॉप खरीद सकते हैं पर आप कोसिस कीजियेगा की कोई भी लैपटॉप खरीदें उसमे 8 Gb Ram, और Storage Device में Ssd ही खरीदें। क्यूंकि लैपटॉप एक बार ही खरीदें पर थोड़ा अच्छा खरीदें।
आप एक अच्छा 40000 रूपये में आप ख़रीदे सकते हैं जिसमे आप Ethical Hacking और अन्य काम जैसे कोडिंग, ऑनलाइन क्लास, वेबसाइट डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ऐप्प डेवलपमेंट, Ethical Hacking इत्यादि का काम कर सकते हैं। और यह Ethical Hacking के लिए बढ़िया है।
Ethical Hacker कोई छोटा मोटा चीज़ नहीं है जिसे हर कोई कर सकता है। एक Ethical Hacker दिमाग़ से बहुत तेज होता है। और Uske पास Computer का सारा ज्ञान होना चाहिए की Computer Kaise काम करता है। सॉफ्टवेयरस क्या होता है, हार्डवेयरस क्या होते हैं, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है इत्यादि।
इन सभी बातों की जानकारी एक इंसान को होना चाहिए जो ये जानना चाहता है की Ethical Hacker Kaise Bane और लोग Ethical Hacker Kaise Bante Hain इसलिए आपको Computer और Coding का नॉलेज बहुत अच्छे से होना चाहिए, तभी आप Ethical Hacker बन पाइयेगा।
एक Ethical Hacker को बहुत सारे कॉडिंग काफी कम समय मे बहुत तेजी से करने होते हैं। और इसके लिए उसे बहुत फ़ास्ट टाइपिंग आनी चाहिए। इसलिए अगर आप एक बहुत ही अच्छा Ethical Hacker बनना चाहते हैं और बहुत तेजी से Hacking सीखना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन टाइपिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए और वो भी 100% Accuracy के साथ। इसीलिए मैंने कहा था Hacking बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है।
Ethical Hacker बनने के लिए आपको Programming Language सीखनी पड़ेगी। तभी आप एक अच्छे Bad Hacker बन सकते हैं। और इन Programming Language को सिखने के लिए आपको कॉडिंग और टाइपिंग बहुत फ़ास्ट आनी चाहिए।
कॉडिंग सिखने के लिए और Computer की बेसिक्स नॉलेज को सिखने के लिये आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। और Programming Language सिखने के लिए आप C++, पाइथन, या Javascripts जैसे Programming Language को सीखना पड़ेगा ।
इसलिए दोस्तों Hacking सीखना बहुत कठिन माना जाता है। हालांकि अब आपको ये अंदाजा लग गया होगा की Ethical Hacker Kaise Bante Hain और कितनी कठिन परिश्रम के बाद कोई Ethical Hacker Banta Hain इसलिए Ethical Hacker लोगो को आप Respect करें क्यूंकि Ethical Hacker लोग बहुत ही ज्यादा मेहनती होते हैं और अपने काम से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
हर Computer को हैक दो तरीके से हैक किया जाता है पहला तरीका होता है वायरस से किसी भी Computer को हैक किया जाता है और दूसरा तरीका होता है नेटवर्किंग के जरिये किसी भी Computer को हैक किया जाता है, इसलिये Ethical Hacker बनने के Liye आपको नेटवर्किंग का बहुत अच्छे से ज्ञान होना चाहिए।
जिसमे आप Wireless Technology के बारे में सीखेंगे, साथ ही नेटवर्किंग के बारे में बहुत सारे ऐसे टर्म होते हैं जैसे Dns, Osi Model, Lan, Ip4, Internet Protocol इत्यादि नेटवर्किंग Concepts को अच्छे से सीखना होगा। साथ ही आपको कण्ट्रोल पैनल के बारे में अच्छे से जानकारी रखना होगा।
दोस्तों दुनिया का सबसे नामुनकिन काम है Cryptography को हैक करना। कारन यह है की Cryptography ब्लॉकचैन पर बेस्ड है जिसे हैक कर पाना नामुनकिन हैं। किसी भी Computer में बहुत सारे लेयर और प्रोटेक्शन होते हैं जिसे ब्रेक करना Ethical Hacker के लिए उतना मुश्किल नहीं होता है।
पर क्रिप्टोग्राफी को Decrypt कर पाना नामुनकिन माना जाता है। क्यूंकि इसमें हर सेकंड इसका Source कुछ और बतलाता है, और इसको Crack करने के अनगिनत Layers को तोड़ने पड़ेंगे, इसलिए आपको क्रिप्टोग्राफी की मदद से ब्लॉकचैन, Encryption, Decryption, Firewall इत्यादि ये सब के बारे में जानेंगे, तो आपको मालूम चलेगा की कंप्यूटर का Layer को कैसे Brake किया जाता है।
इंटरनेट पर सभी Data एक तरीके से रखा हुआ होता है। किस तरह से Layer By Layerआपको Computer में घुसना है कौन सा दरवाजा घुसने के लिए आसान है ये सब आप तब कर पाईयेगा जब आपको अच्छे से Database उसके Structure उसके Algorithm के बारेे में अच्छे से सिखे हुए रहेंगे इसके लिए आपको Sql, Mysql जैसे Database को सीखना होगा।
Data Base में आप सीखते हैं की कंप्यूटर में किस तरह से Files को रखा जाता है, और कौन सा File को आप पहले Access कर सकते हैं, और कौन सा File Computer के अंदर घुसा हुआ है, इस चीज़ को जानने के लिए आपको File का Strucutre जैसे Parent Folder, Child Folder इत्यादि के Concept को सीखना होगा।
Ethical Hacker Kaise Bane तो उसके लिए आपको विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को छोड़ कर Kaali Linux ऑपरेटिंग सिस्टम को अच्छे तरीके से जानना होगा। Kaali Linux एक Open Source ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसको आप अपने अनुसार Customize कर सकते है।
Windows में आपको काफी लिमिटेड चीज़ें ही मिलेगी। पर Hacking सिखने के लिए आपको Kaali Linux में बहुत सारे Hacking Tools मिलेंगे जिससे की आप चुटकीयों में किसी का Wifi, किसी का Laptop, या फिर किसी का बैंक अकाउंट हैक कर सकते हैं।
इसलिए दोस्तों Ethical Hacker Kaise Bane उसके लिए आपको Windows को छोड़ कर Kaali Linux को अपने Computer या Laptop में इनस्टॉल करना होगा।
हालांकि ये तो वो चीज़ें थी जो आपको Ethical Hacker बनने के लिए मालूम होना ही चाहिए। आइये अब बात करते हैं की आप Ethical Hacker Kaise Bane या Ethical Hacker Kaise Bante हैं और एक Ethical Hacker बनने के लिए आप कहाँ से पढ़ाई कर सकते हैं और Ethical Hacker बनने के बाद आप इसमें कैरियर कैसे बनायें।
Hacking सिखने के लिए आप अगर क्लास 10th में हैं तो आप कॉलेज में जा कर 5 साल का Hacking कोर्स कर सकते हैं, और अगर आप क्लास 12th में हैं तो आप Undergraduation के Hacking कोर्स कर सकते हैं। अगर आप कॉलेज नहीं जाना चाहते हैं तो आप खुद से भी इंटरनेट पर से Hacking सिख सकते हैं।
आप Hacking की किताब खरीद सकते हैं। या फिर आप यूट्यूब और इंटरनेट पर से एथिकल Hacking का कोर्स कर सकते हैं। या फिर आप अपने शहर में Local Offline Coaching में Hacking की क्लास कर सकते हैं। हालंकि आप Youtube और Internet से भी Free में बहुत अच्छा Ethical Hacker बन सकते हैं।
Hacking सिखने के बाद आप Hacking कम्पटीशन में भाग ले. जहाँ पर आपको जितने के बाद आपको सर्टिफिकेट और अन्य बड़े Bad Hackerो से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।
उसके बाद आप कई सारी Government Agency, It Firms, या किसी बड़े आर्गेनाइजेशन के लिए साइबर सिक्योरिटी के पद पे जॉब कर सकते हैं, वहाँ पे आपका काम होगा की अन्य Black Hat Ethical Hacker से उनका Data को बचाना और उन Black Hat Ethical Hacker को पकड़ना।
अगर आप दिल से काम करो हर दिन 5 से 6 घंटे Hacking को दो आप 8 महीने में Hacking सिख कर काम चालु कर सकते हैं। वैसे एक प्रोफेशनल Ethical Hacker बनने मे 2 साल लग जाते हैं।
पर अगर आपको दुनिया का सबसे बड़ा Ethical Hacker बनना है तो आपको फुल टाइम Ethical Hacking को ही अपना कैरियर चुनना होगा तभी आप एक प्रोफेशनल Ethical Hacker बन सकते हैं। पर कम से कम आपको 8 महीने का समय तो लग जाएगा किसी भी Computer को हैक कर के उसे अपने कण्ट्रोल मे लेने मे।
Hacking तो अब आपने सिख लिया, अब सवाल आता है की Hacking Karna Kaise Sikhen और एक Ethical Ethical Hacker Kaise Bane तो उसके लिए आपको शुरुआत मे अपनी खुद की Computer और Network को हैक करना सीखना होगा।
और फिर आपके दोस्त, रिलेटिव लोगो से परमिशन लेकर उनके Computer को Penetrate करना सीखना होगा। या फिर आप अपने Hacking स्कूल मे प्रैक्टिकल कर सकते हैं, जिसमे आपको आपका टीचर मदद करेगा पर कभी भी Hacking का इस्तेमाल किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए मत कीजियेगा, यह गैर कानूनी है और इसके लिए आपको जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है।
Question – Ethical Hacker बनने के लिए कौन सा Operating System सबसे अच्छा रहेगा?
Answer – Ethical Hacker बनने के लिए सबसे अच्छा Operating System – Linux Operating System रहेगा।
Question – Ethical Hacker कितने प्रकार के होते हैं?
Answer – Ethical Hacker तीन प्रकार के होते हैं- पहला White Hat Ethical Hacker दूसरा Gray Hat Ethical Hacker और तीसरा Black Hat Ethical Hacker.
Question – Hacking करने वालों को भारत में क्या सजा मिलती है?
Answer – Hacking करने वालों को भारत में तीन से लेकर 10 साल की जेल या फिर उम्र कैद मिलती है।
Question – क्या Windows Operating System में Hacking सिख सकते हैं?
Answer – हाँ Windows Operating System में Hacking सिख सकते हैं, उसके लिए Windows 11 का इस्तमाल करें।
Question – Ethical Hacker बनने के लिए क्या – क्या जरुरी है?
Answer – Ethical Hacker बनने के लिए Coding, English, Computer Knowledge बहुत जयादा जरुरी है।
अगर आप Ethical Hacking के बारे मे और विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप Youtube पर इसकी वीडियो जा कर देखें, या फिर आप कई सारे Blog और किताबे को पढ़ सकते हैं How To Become A Ethical Hacker – दोस्तों आप बिलकुल Bad Hacker बन सकते है अगर आपको सच मुच Hacking से प्यार है, दोस्तों ये आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद और इसी तरह से आप हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें।
इस आर्टिकल का मकसद गलत काम या Black Hat Hacking या Gray Hat Hacking को बढ़ावा देना नहीं है, हमारा मकसद सिर्फ यह है की हम लोगो को Hacking के बारे में जागरूक कर सके ताकि वो इन सब चीज़ों से खुद को बचा सके और कोई छात्र Hacking सिख सके।
इसे भी पढ़ें।
Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 : राजस्थान राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करते…
Aadhar Card Se Personal Loan Kaise Le : वर्तमान समय में आधार कार्ड के माध्यम…
UPSI Daroga New Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर निकल…
UGC New Rule : वैसे अभ्यर्थी जो स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, उन सभी…
MEP Toll Supervisor Bharti 2024: अगर आप भी सुपरवाइजर के पदों पर नौकरी करना चाहते…
Bank Of India Personal Loan 2024 : वैसे नागरिक जो अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा…